काशीपुर। लेखपाल संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर बृहस्पतिवार से काशीपुर, बाजपुर और जसपुर के लेखपालों ने ऑनलाइन बनने वाले प्रमाणपत्रों पर रिपोर्ट लगाने के कार्य का बहिष्कार शुरू कर दिया है। इस वजह से आय, जाति और हैसियत आदि के प्रमाण पत्र बनाने का काम नहीं हुआ। लेखपालों का कहना है कि या तो उन्हें देहरादून की तरह कंप्यूटर पर काम करने के लिए एक सहायक उपलब्ध कराया जाए या ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का कार्य उनसे लेकर हरिद्वार की तरह अमीनों या अन्य किसी एजेंसी को सौंप दिया जाए। जिला लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष सतपाल बाबू का कहना है कि लेखपालों पर काम का पहले से ही भारी दबाव रहता है। इसके बावजूद प्रभावशाली लोग लेखपालों पर दबाव बनाकर उनसे उल्टे सीधे काम करने का प्रयास करते हैं। गलत काम न करने के कारण उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया जाता है इसलिए अब लेखपाल ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का कार्य नहीं करेंगे। फलस्वरूप बृहस्पतिवार को किसी भी लेखपाल ने यह कार्य नहीं किया।
Related Posts
पीएम किसान सम्मान निधि… ई-केवाईसी न होने से एक लाख किसानों के खातों में नहीं आई रकम
वर्तमान में प्रदेश के 771567 किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है। कुछ किसान ऐसे है जिनकी ई-केवाईसी नहीं हो पाई या उनके दस्तावेजों में भिन्नता है। जिस कारण उन्हें योजना में मिलने वाली सम्मान निधि नहीं मिल रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ई-केवाईसी न करने और आधार नंबर, बैंक […]
धामी नजूल पर काबिज 2600 परिवारों को सौंपेंगे स्वामित्व पत्र
रुद्रपुर। 50 वर्गमीटर से नीचे नजूल भूमि पर काबिज 2600 परिवारों को निशुल्क मालिकाना हक देने की फाइल तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी छह मार्च को गांधी पार्क में परिवारों को स्वामित्व पत्र सौपेंगे। विधायक शिव अरोरा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वह 2600 परिवारों को घर-घर जाकर बुधवार को […]
मनरेगा में बढ़ती धांधली को लेकर प्रशासन गंभीर
मनरेगा में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों और धांधली पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन गंभीर नजर आ रहा है। सीडीओ ने जिले के सभी ब्लॉक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों में पारदर्शिता लाने के साथ ही सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। […]