बागेश्वर। जिला मुख्यालय के केमू स्टेशन के पास निकास नालियां बदहाल हैं। नालियों की फटी जालियां दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रही हैं। इससे बचने के लिए दुकानदारों ने नालियों को टिन से ढका है।शहर में निकास नालियों को स्वच्छ और साफ रखने के लिए नालियों के ऊपर लोहे की जालियां लगाई हैं। निकास नाली के ऊपर लगी जालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण नालियां गंदगी से पटी हैं। इन नालियों में कचरा तैर रहा है जिससे कीड़े-मकोड़े उत्पन्न हो रहे हैं। लोगों को नाक पर रूमाल लगाकर गुजरना पड़ता है। कचरा जमा होने से नालियों से दुर्गंध आ रही है। समस्या को लेकर लोगों ने कई बार नगरपालिका से शिकायत भी की है लेकिन नगरपालिका इस ओर ध्यान नहीं देता। कोरोना काल में मिले बजट से लोनिवि ने स्टेशन रोड की नालियों को ढंकने के लिए जालियां लगाईं थीं। जालियां जंग लगने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। टूटी जालियों के बीच लोगों के पैर और दोपहिया वाहनोें का टायर फंसने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। निकास नालियों की दुर्दशा स्वच्छ बागेश्वर, सुंदर बागेश्वर के नारे को भी पलीता लगा रहा है। जब तक नगरपालिका से शिकायत न की जाए कोई सफाई करने नहीं आता। सफाई भी महीने में केवल एक बार ही हो पाती है।
Related Posts
धूमधाम से मनाया आर्य समाज का वार्षिकोत्वस
आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल का वार्षिकोत्सव इंद्रलोक सामुदायिक केंद्र में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुंडीय यज्ञ के साथ किया गया। भजनोपदेशक ने स्वामी दयानंद के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देकर सभी को अंत तक बांधे रखा। पुष्प वर्षा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि आचार्य अनुज शास्त्री ने […]
विकासनगर में 5.24 करोड़ की लागत से होगी ब्लैक स्पॉट की मरम्मत
राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने दिल्ली यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत हरबर्टपुर से लेकर कालसी तक करीब 15 किमी हिस्से को दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जगह जगह निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए हैं। करीब 5.24 करोड़ की लागत से जगह-जगह ब्लैक स्पॉट की मरम्मत के साथ ही […]
अगले साल से वन-वे होगी पैदल यात्रा, पुराना रास्ता होगा पुनर्जीवित, गरुड़चट्टी फिर होगी गुलजार
वर्ष 2025 से केदारनाथ पैदल यात्रा वन-वे हो जाएगी। इसके लिए केदारनाथ के पुराने पैदल मार्ग को रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुनर्जीवित करने का काम शुरू हो गया है। 5.35 किमी लंबे और 1.8 मीटर लंबे मार्ग के बनने से पैदल यात्रा सुलभ और सरल हो जाएगी। साथ ही गरुड़चट्टी फिर से गुलजार हो जाएगा। […]