बिना अनुमति धार्मिक स्थल के निर्माण का विरोध

कस्बे के लोको मोहल्ले में समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने अवैध रूप से बिना अनुमति के धार्मिक स्थल का निर्माण शुरू कर दिया था। हिंदू संगठन के लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया। सूचना पर तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण रुकवा दिया। बजरंग दल के अजय वर्मा ने बताया कि लक्सर कस्बे के लोको मोहल्ले में एक व्यक्ति की निजी भूमि है। समुदाय विशेष के कुछ लोगों ने बिना किसी अनुमति के खाली पड़ी जमीन में शनिवार शाम धार्मिक स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इस बीच समुदाय विशेष के लोगों ने मौके पर लगभग तीन-तीन फीट ऊंची दीवार का निर्माण कार्य भी कर लिया। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोगों ने इसका विरोध किया। मामले की जानकारी लक्सर कोतवाली पुलिस को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया। पुलिस ने धार्मिक स्थल का निर्माण करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। पुलिस ने संबंधित लोगों से निर्माण की अनुमति मांगी है। वहीं हिरासत में लिए गए लोगों को बिना अनुमति निर्माण न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *