29 सरकारी विभागों पर 73.22 लाख रुपये का बकाया

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय स्थित 29 सरकारी महकमों पर जल संस्थान का 73.22 लाख रुपये बकाया है। बकाया राशि वसूलने के लिए जल संस्थान ने विभागाध्यक्षों को नोटिस दिए हैं। जल संस्थान का जल मूल्य और सीवर अवशेष का 8.21 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष विभाग अब तक 5.50 करोड़ रुपये की वसूली कर चुका है। सर्वाधिक बकाया उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन पर 12.24 लाख रुपये है। तहसील कार्यालय पर 9.70 लाख, ईई लोनिवि पर 7.81 लाख, विकास भवन पर 6.47 लाख, नगरपालिका पर 5.26 लाख और आईटीआई पर 1.79 लाख रुपये का बकाया है। पेयजल निगम पर 3.75 लाख, डीएम कार्यालय पर 2.82 लाख, बेस चिकित्सालय पर 2.09 लाख, 55वीं वाहिनी एसएसबी पर 1.98 लाख, जिला पंचायत पर 1.67 लाख और सीएमओ कार्यालय पर 1.26 लाख रुपये का बकाया है। इनके अलावा अन्य विभागों पर भी लाखों रुपये का बकाया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुरेश चंद्र जोशी ने बताया कि बकाया वसूलने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि मार्च अंतिम तक सभी विभागों से बकाये की धनराशि वसूल कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शत प्रतिशत की वसूली कर ली गई थी।

बकाया वसूलने के लिए टीम गठित
पिथौरागढ़। जल संस्थान ने घरेलू उपभोक्ताओं से जल संयोजन का बकाया वसूलने के लिए अवर अभियंताओं के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया है। 15 मार्च तक सभी उपभोक्ताओं को बिल वितरित कर दिए जाएंगे। विभाग का वसूली काउंटर होली के अवकाश के अलावा अन्य सभी दिनों में खुला रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *