श्री देवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, अकादमिक भवनों के निर्माण के लिए शासन से 21.04 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुलपति प्रो. एनके जोशी ने बताया कि शासन की ओर से स्वीकृत की गई धनराशि से विश्वविद्यालय को एक नया रूप मिलेगा। जिसमें नवीन शैक्षणिक, प्रशासनिक ब्लाॅक का निर्माण, लेक्चर रूम, लाइब्रेरी रूम, प्रोफेसर रूम, फैकल्टी रूम, गैर शिक्षण कर्मचारी के लिए कार्यालय, रिकाॅर्ड रूम, रिशेप्शन एवं कैंटीन ब्लाॅक, सूचना डेस्क निर्माण, ट्रांजिट हॉस्टल और कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं मुख्य वित्त अधिकारी के लिए आवासीय भवनों का निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए संबंधित राजकीय कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल को निर्देशित किया जा चुका है। कुलपति ने बताया कि मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री की ओर से किए गए आह्वान से सशक्त उत्तराखंड समृद्ध उत्तराखंड बनाने में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय अपनी अहम भागीदारी का निर्वहन करेगा।
Related Posts
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने सात प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, चालान
काशीपुर। दो मॉल व एक कांप्लेक्स में स्थित सात प्रतिष्ठानों पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में छापा मारा। कार्रवाई की भनक लगते ही कई संचालक प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। टीम ने सात प्रतिष्ठानों के खिलाफ एसओपी का पालन नहीं करने पर 10-10 हजार रुपये का कोर्ट चालान […]
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में होगा टनल पार्किंग का निर्माण
उत्तरकाशी। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में टनल पार्किंग का निर्माण होगा। जिला प्रशासन ने गंगोत्री धाम में जहां टनल पार्किंग के निर्माण के लिए प्रारंभिक तौर पर प्रस्तावित एलाइनमेंट को अनुमोदन के लिए शासन को भेज दिया है, वहीं यमुनोत्री क्षेत्र में एनएचआईडीसीएल और जिला प्रशासन के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर […]
जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी, दो महिलाओं समेत चार के खिलाफ केस
कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने शिवपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद दोनों महिलाओं को पुलिस इसी तरह के एक मामले में अक्तूबर, 2023 में गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर के […]