एमडीडीए की ओर से रायवाला में 100 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। रायवाला में राम मंदिर, शिवमंदिर कुलघाटी में नाले के साथ प्लाटिंग की गई थी। 100 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीडीए के पीठासीन अधिकारी /एसडीएम ने 20 जनवरी 2024 को इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे। उक्त आदेश में प्लाटिंग स्वामियों को 15 दिन के भीतर भी स्वयं प्लाटिंग ध्वस्त करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन उसके बाद भी प्लाटिंग स्वामियों की ओर से प्लाटिंग ध्वस्त नहीं की गई। जिस पर एसडीएम की ओर से प्लाटिंग ध्वस्त करने के लिए 11 मार्च की तारीख तय की गई थी।पुलिस बल की मदद से प्लाटिंग ध्वस्त की गई। कार्रवाई के दौरान पर पुलिस बल मौजूद रहा। इस अवसर पर एमडीडीए के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत, जेई संजय जगूड़ी, वीरेंद्र खंडूड़ी, मेघराज उपस्थित रहे।
Related Posts
कूड़ा उठाने में गंभीरता नहीं बरतने पर ईकोन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना
दरअसल, नगर निगम की ओर से ईकोन कंपनी को देहरादून में से 26-वार्ड से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से कंपनी की ओर से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार […]
प्राधिकरण ने 66 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने अलग-अलग जगहों पर करीब 66 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराया। इन सभी मामलों में प्राधिकरण की ओर से विगत 22 मई को ध्वस्तीकरण के नोटिस जारी किए गए थे। कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मसूरी देहरादून विकास […]
बिना पंजीकरण चल रहे दो होटल सील
नैनीताल/गरमपानी। अवैध होटलों के खिलाफ अभियान के क्रम में मंगलवार को प्रशासन ने बिना पंजीकरण संचालित हो रहे दो होटलों को सील किया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक दुकान से एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थ का नमूना लिया। मंगलवार को एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में राजस्व, नगर पालिका, खाद्य सुरक्षा विभाग की […]