यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत जुलेड़ी-धारकोट मोटर मार्ग पर बिंध्यवासिनी में त्याडो और ताल नदी के संगम पर मोटर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। फरवरी 1986 में तत्कालीन लोकसभा सांसद चंद्रमोहन सिंह नेगी ने लोनिवि पौड़ी गढ़वाल के अधीक्षण अभियंता को दोनों नदियों के संगम में पुल निर्माण के लिए पत्र भेजा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तत्कालीन लोकसभा सांसद चंद्रमोहन सिहं नेगी के पत्र का संज्ञान लेते हुए जुलेड़ी-धारकोट सड़क निर्माण की घोषणा की थी। घोषणा के बाद लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से जुलेड़ी-धारकोट तक करीब 28 किमी मोटर मार्ग का निर्माण होना था। इस घोषणा में त्याडों-ताल नदी का संगम स्थल बिंध्यवासिनी के समीप पुल का निर्माण भी प्रस्तावित था। लोनिवि दुगड्डा की ओर से सड़क का निर्माण कार्य किया गया। सरकार बदलने के साथ ही सड़क का निर्माण कार्य केवल जुलेड़ी-त्याडों करीब 14 किमी तक ही हुआ है। 14 किमी सड़क का निर्माण अभी भी शेष है। इस सड़क का निर्माण होने से कंटरा, ताल, बांदनी समेत करीब 35 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलना था। कांग्रेस के यमकेश्वर विधानसभा प्रभारी बैशाख सिंह पयाल ने बताया कि पहले ग्रामीण इसी मार्ग का इस्तेमाल करते थे। पुल का निर्माण नहीं होने से बरसात के समय करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्य बाजार से कट जाता है। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कंटरा-ताल में लोहे का पुल बनाने की भी घोषणा की थी। ग्रामीण अब अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
Related Posts
रामलीला मंचन के लिए जमीन न मिलने पर प्रदर्शन
केलाखेड़ा। रामलीला मंचन के लिए जमीन आवंटन नहीं होने से नाराज रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आक्रोश जताते हुए आगामी चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही। मौके पर पहुंचे राजस्व उप निरीक्षक खुशाल सिंह ने भूमि चिह्नित कर उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। नगर में करीब 40 वर्षाें से अस्थायी भूमि पर […]
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भगवान शिव का चित्र दिखाते हुए सत्ता पक्ष को आड़े हाथों लिया था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी की हिंदू धर्म पर टिप्पणी पर भाजपा और उसके सहयोगियों ने नाराजगी जताई है। हंगामा सबसे पहले तब हुआ जब गांधी ने सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि “जो लोग खुद […]
रायवाला में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एमडीडीए की ओर से रायवाला में 100 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। रायवाला में राम मंदिर, शिवमंदिर कुलघाटी में नाले के साथ प्लाटिंग की गई थी। 100 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीडीए के […]