ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को विरोध के बीच हटवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के निर्देश पर कर्मचारियों और छात्रों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान लोगों और कर्मचारियों की कहासुनी भी हुई। मध्य हरिद्वार की विकास कॉलोनी में ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन है। जमीन पर कुछ लोगाें की ओर से अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया था। उनकी ओर से अतिक्रमण कर धार्मिक गतिविधियां की जा रही थीं। शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान की ओर से सोमवार को मौके का मुआयना किया गया था। उन्होंने विद्यापीठ के अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इससे बुधवार को विद्यापीठ के कर्मचारी छात्रों के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाया। निवर्तमान पार्षद पति प्रीत कमल और कॉलोनी के लोग मौके पर जुट गए। इन्होंने विरोध शुरू कर दिया। कर्मचारियों और लोगों में तीखी बहस भी हो गई, लेकिन कर्मचारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट का हवाला देते हुए अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों की ओर से अतिक्रमण को तोड़ दिया गया।
Related Posts
18.37 करोड़ से बनेंगी नगर निगम क्षेत्र की 21 सड़कें
नगर निगम के विभिन्न वार्डाें में 18.37 करोड़ की लागत से 21 खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से ई-निविदा जारी कर दी गई है। ई-निविदा की कार्रवाई पूरी होने के बाद जल्द ही क्षेत्र में खस्ताहाल सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर निगम क्षेत्र के […]
ई-केवाईसी नहीं कराने वाले 12,975 किसानों की दो किस्तें रुकी
रुद्रपुर। अपने बैंक खातों में ई-केवाईसी और आधार सीडिंग कराने में किसान रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इससे 12,975 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित होना पड़ा है। इन किसानों को 14वीं व 15वीं किस्त नहीं मिल सकी है। कृषि विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बाद भी किसानों ने दिलचस्पी नहीं […]
खसरा-खतौनी के ऑनलाइन और अपडेशन करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को खसरा-खतौनी को ऑनलाइन और अपडेशन की प्रकिया को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ऑनलाइन खाता खतौनी में अंश–निर्धारण करने की समस्या को पुराने भू-अभिलेखों के आधार पर समाधान करने एवं इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद सभी खातों को आधार […]