नगर निगम की दुकानों का किराया बढ़ने पर व्यापारी असंतुष्ट है। समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। दुकानों के किराये को कम करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। जिस पर मंत्री ने शहरी विकास निदेशक से वार्ता कर व्यापारियों को राहत देने के निर्देश दिए। बुधवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मुलाकात के दौरान निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 267 दुकानों में किरायेदार हैं। वर्ष 2019 से पूर्व इन दुकानदारों से मासिक किराया 100 रुपये प्रति दुकानदार लिया जाता था। लेकिन 2019 के बाद किराया बढ़ाकर 2040 रुपये प्रति दुकानदार किया गया। वहीं 2024 में यह किराया बढ़कर 3400 प्रति दुकानदार हो गया है। बताया कि रुड़की नगर निगम की ओर से अपने किराये में एक हजार रुपये की वृद्धि की गई। जिसके सापेक्ष ऋषिकेश नगर निगम 34 गुना अधिक किराया वसूल रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से किराया वृद्धि को कम करने की मांग की है। जिस पर मंत्री अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर शहरी विकास निदेशालय के निदेशक से वार्ता की और तत्काल व्यापारियों को राहत देने के निर्देश दिए।
Related Posts
फिल्म श्रीदेव सुमन के पोस्टर का विमोचन
देहरादून रोड स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा कार्यालय में गढ़वाली फिल्म पहाड़ी रत्न श्रीदेव सुमन के पोस्टर का विमोचन किया गया। फिल्म 29 मार्च को सिनेमा हॉल में प्रदर्शित होगी।मंगलवार को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डाॅ. राजे नेगी और फिल्म के निर्माता विक्रम सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से पोस्टर का विमोचन किया। विक्रम सिंह नेगी […]
जल्द बन जाएगा मंडी समिति का भवन, काश्तकारों को मिलेगा लाभ
नौगांव (उत्तरकाशी)। छह माह के भीतर नवनिर्मित मंडी समिति का भवन बनकर तैयार हो जाएगा। धारी वल्ली में 0.547 हेक्टेयर भूमि पर 9.90 करोड़ लागत से निर्माणाधीन मंडी समिति के भवन निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। मंडी समिति ने निर्माणाधीन भवन में फसलों की बिक्री के लिए कुल 16 दुकानें तैयार की गई […]
अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच साल में चार गुना हो गई संपत्ति, इतना इजाफा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना बढ़ गई है, वहीं अचल संपत्ति दो गुना से ज्यादा बढ़ गई है। उनकी अचल संपत्ति में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा की पांच वर्ष में चल संपत्ति में चार गुना […]