मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल 15 दिन शेष बचे हैं। भवन कर संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका को 31 मार्च से पहले 30 लाख रुपये की वसूली करनी होगी। इसके लिए बकायेदारों को अंतिम नोटिस भेज दिया गया है। वहीं, पालिका प्रशासन ने भवन कर न जमा करने वाले बकायेदारों के खिलाफ आरसी काटने की तैयारी कर ली है। वित्त वर्ष 2022-23 में नगर पालिका प्रशासन ने 46 लाख रुपये का भवन कर संग्रह किया था। बीते वर्ष पालिका ने शहर की जियो मैपिंग करवाई थी। इस दौरान नगरपालिका के रिकार्ड में 100 नए व्यवसायिक भवन दर्ज हुए थे। भवनों की संख्या में बढ़ोत्तरी के बाद नगरपालिका ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भवन कर संग्रह का लक्ष्य बढ़ाकर 70 लाख रुपये कर कर दिया था। अब वित्त वर्ष समाप्ति की ओर है, लेकिन अब तक 40 लाख रुपये ही कर एकत्र हुआ है। हालांकि, मार्च माह में सबसे अधिक कर संग्रह होता है। नगर पालिका ने 30 बड़े बकायेदारों को भवन कर जमा करने के लिए अंतिम नोटिस जारी किया था। इनमें से 15 ने कर जमा करवा दिया था। अब 15 बकायेदार ऐसे हैं, जिनपर 10 से 80 हजार रुपये तक का भवन कर का बकाया है। नगरपालिका प्रशासन को उम्मीद है कि 31 मार्च तक सभी बड़े बकायेदार भवन कर जमा करवा देंगे। वित्त वर्ष 2023-2024 में भवन कर संग्रह के लिए 70 लाख रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक 40 लाख रुपये का कर संग्रह कर लिया गया है। बकायेदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। 31 मार्च तक भवन कर जमा न करने वाले बकायेदारों की आरसी काटी जाएगी।
Related Posts
विधायक ने किया 14 करोड़ के बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का शिलान्यास
विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने बुधवार को मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत करीब 14 करोड़ की लागत से सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने टोंस नदी के दाएं किनारे पर ग्राम झाझरा के भट्टा मोहल्ला में नेहरू युवा केंद्र के पास, अंबेडकर कालोनी, ग्राम ठाकुरपुर में टोंस नदी के बाएं […]
चयनित भूमि का आज निरीक्षण करेंगे अधिकारी
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घट्टूगाड पानी प्याऊ के लिए विभागीय अधिकारी 19 सितंबर को चयनित भूमि का निरीक्षण करेंगे। यमकेश्वर एसडीएम चतर सिंह चौहान ने विभागीय अधिकारियों को इसके लिए आदेशित किया है। गौरतलब है कि अगस्त 2014 में आपदा के कारण हेंवलनदी ने रौद्र रूप धारण कर […]
आठ बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने पौंधा में आठ बीघा अवैध प्लॉटिंग में बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एमडीडीए को सहसपुर ब्लॉक के पौंधा क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। मंगलवार को सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम […]