पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के रामगंगा नदी पर चंडिका घाट मंदिर के पास वर्ष 2006 में स्वीकृत पुल के लिए निविदा लगाने की मांग को लेकर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से पुल के लिए निविदा लगाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाद भी उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। बृहस्पतिवार को स्थानीय लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मयूख महर के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। गंगोलीहाट भैरंग पट्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत सिंह खाती ने कहा है कि रामगंगा पर 80 मीटर पुल वर्ष 2006 में स्वीकृत हुआ था। वर्तमान में गराली से रामगंगा तक आठ किमी सड़क कट चुकी है लेकिन पुल निर्माण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। यदि रामगंगा नदी पर पुल बन जाता है तो इसका लाभ बारहबीसी के 12 गांवों, भैरंग पट्टी के 20 गांवों और कनालीछीना विकासखंड के कई गांवों के लोगों को मिलेगा। यही नहीं लोग एक ही दिन में मां चंडिका के दर्शन कर पाताल भुवनेश्वर गुफा और हाट कालिका मां के दर्शन भी आसानी से कर सकेंगे। पुल नहीं बनने से वर्तमान में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को आठ से 15 किमी पैदल चलना पड़ता है।
Related Posts
एमडीडीए के रडार पर 300 अवैध कालोनियां, पछवादून पर पैनी नज
विभिन्न राज्यों से आकर उत्तराखंड में बसे लोगों का सत्यापन कराने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद देहरादून की 300 कालोनियां मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के रडार पर आ गई हैं। एमडीडीए के मुताबिक जिले में तीन सौ से अधिक अवैध कालोनियां हैं। इसमें करीब एक चौथाई पछवादून में हैं। इस क्षेत्र […]
वीकेंड पर गर्मी और जाम…दिनभर यात्री हुए परेशान, मिनटों के सफर में लग गए कई घंटे
ऋषिकेश में वीकेंड पर हरिद्वार रोड और बदरीनाथ राजमार्ग पर लगने वाले जाम से पर्यटक और स्थानीय लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। आज वीकेंड पर एक बार ऋषिकेश फिर जाम हो गया। नेपालीफार्म से भानियावाला होकर नरेंद्रनगर के रूट पर वाहन डायवर्ट किए गए। वहीं, बाजार और आंतरिक सड़कों पर भी दिनभर […]
रायवाला में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
एमडीडीए की ओर से रायवाला में 100 बीघा भूमि में की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी गई। प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा। रायवाला में राम मंदिर, शिवमंदिर कुलघाटी में नाले के साथ प्लाटिंग की गई थी। 100 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। एमडीडीए के […]