पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली टैक्सियां अब आईएसबीटी के अंदर पार्क नहीं हो सकेंगी। आईएसबीटी के अंदर पार्क टैक्सियों का पुलिस चालान काटेगी। साथ ही रोडवेज बस अड्डे के निकासी गेट पर सवारी भरने वाली प्राइवेट बसों पर भी पुलिस की शिकंजा कसेगी। रोडवेज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। रोडवेज ऋषिकेश डिपो के एजीएम प्रतीक जैन ने आईएसबीटी में व्यवस्था सुधारने के लिए चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के साथ बैठक की। रोडवेज के एजीएम ने कहा कि आईएसबीटी के अंदर पर्वतीय क्षेत्रों और हरिद्वार, रुड़की की टैक्सी पार्क रहती हैं। यह टैक्सी रोडवेज की सवारियों को ले जाती हैं, जिससे रोडवेज को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों से हरिद्वार और देहरादून जाने वाली प्राइवेट बसें भी रोडवेज डिपो के निकासी द्वार पर खड़ी रहती हैं। हरिद्वार और देहरादून की सवारियों को बैठाकर ले जाती हैं। इससे भी रोडवेज डिपो को नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली बसें यात्रियों को गेट के बाहर छोड़कर सीधे आगे जाएं। डिपो के बाहर से सवारी न बैठाएं। चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल ने एजीएम को आश्वासन दिया कि आईएसबीटी परिसर में दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जो आईएसबीटी के अंदर खड़ी कारों और रोड पर सवारी भरने वाली बसों का चालान काटने की कार्रवाई करेंगे। चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि डिपो के बाहर सड़क से अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।
Related Posts
मलबा आने बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोशीमठ में रात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर निकले लोग
लगातार हो रही बारिश से प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला में भारी मात्रा में मालबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रा वाहनों को पीपलकोटी, पाखी, तांगनी में रोका गया है। हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं यमुनोत्री हाईवे […]
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन
नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे […]
खारास्रोत नदी किनारे ध्वस्त किए दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण
नगर पालिका मुनि की रेती-ढालवाला ने मानसून को देखते हुए खारास्रोत नदी किनारे से दर्जनभर कच्चे अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। एक अतिक्रमण पर चालानी कार्रवाई कर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। शुक्रवार को निकाय की कर अधीक्षक अनुराधा गोयल के नेतृत्व में पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम जेसीबी और टैक्टर-ट्रॉली के साथ […]