कोटद्वार। कोतवाली पुलिस ने शिवपुर निवासी एक महिला की तहरीर पर जमीन की खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नामजद दोनों महिलाओं को पुलिस इसी तरह के एक मामले में अक्तूबर, 2023 में गिरफ्तार कर चुकी है। बताया जा रहा है कि दुर्गापुर के जोशी मार्ग में बड़े पैमाने पर जमीन की खरीद-फरोख्त में लोगों से धोखाधड़ी की गई है। शिवपुर निवासी लाजवंती देवी पत्नी स्व. रवींद्र सिंह ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उन्होंने मनीष कुंडलिया और अनिल चतुर्वेदी के माध्यम से कुसुम कौशर और अनामिका मैठाणी से वर्ष 2021 में दुर्गापुरी स्थित जोशी मार्ग में 1700 वर्गमीटर भूमि 20 लाख रुपये में खरीदी। कहा कि भूमि की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज कराने के एक साल बाद जब वह भूमि की बाउंड्रीवॉल कराने लगे, तो इस दौरान वास्तविक भूमि स्वामी जौनपुर निवासी मधु पत्नी मुनीष भट्ट ने इसे अपनी भूमि बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया। कहा कि दाखिल खारिज में खेत नंबर कहीं और का डाला गया था, जबकि कब्जा जोशी मार्ग की इस जमीन का दिलाया गया। जब उन्होंने आरोपियों से रुपये वापस करने की मांग की तो आरोपियों ने दिसंबर माह तक पूरी धनराशि वापस करने का भरोसा दिया, लेकिन आरोपियों ने न ही उन्हें जमीन दी और न ही उन्हें रकम लौटाई। तहरीर में उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
Related Posts
सभावाला में 48 बीघा भूमि पर दो अवैध निर्माण ध्वस्त
विकासनगर। एमडीडीए की टीम ने बुधवार को सहसपुर ब्लॉक के सभावाला में 48 बीघा भूमि पर अवैध रूप से बने निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। दोनों प्लॉट पर लोगों को सचेत करने के लिए बोर्ड लगाए जा रहे हैं। एमडीडीए के सहायक अभियंता […]
गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर से उठने वाली गंदगी से स्थानीय लोग परेशान
नगर निगम के गोविंदनगर में जमा कूड़े के ढेर और इससे उठती दुर्गंध से परेशान लोग मुख्य नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी के पास पहुंच गए। लोगों ने उन्हें इस समस्या के जल्द समाधान की मांग वाला ज्ञापन सौंपा। बृहस्पतिवार को निवर्तमान पार्षद अजीत सिंह गोल्डी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने नगर निगम कार्यालय में […]
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जसपुर टेक्सटाइल पार्क, निवेशक परेशान; लोगों को हो रही परेशानी
जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने से निवेशक परेशान हैं। करीब तीन साल से सिडकुल की ओर से उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिल रहे है। दरअसल, यहां अभी तक पक्की है, सड़क का निर्माण नहीं किया गया है, बिजली और स्ट्रीट लाइट तक नहीं हैं। जसपुर टेक्सटाइल पार्क में मूलभूत सुविधाएं न मिलने […]