पौड़ी। राजस्व क्षेत्र सबदरखाल के धमुंड गांव में एक घर में देहरादून का एक प्रोपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला। वह अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। पौड़ी कोतवाली के कोतवाल नंद किशोर भट्ट ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि सबदरखाल के धमुंड गांव के एक घर में व्यक्ति की मौत हो गई। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले आई। जब उसके दोस्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग देहरादून से यहां घूमने के लिए आए थे। रात को खाना खाने के बाद वे सो गए। सुबह उठे तो अनीश थापा (45) पुत्र राज बहादुर थापा निवासी अपर कोलहू पानी, नंदा की चौकी प्रेमनगर, देहरादून बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बताया कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से हुई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। अनीश प्रोपर्टी डीलर का काम करता था। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Related Posts
अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर मिट्टी का ढेर बन रहा मुसीबत
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-सोमेश्वर हाईवे पर राममंदिर गुड़कांडे के पास कलमठ निर्माण के चलते मिट्टी का ढेर लग गया है। इससे आवाजाही के दौरान वाहन चालकों और यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मिट्टी का ढेर लगने से लोगों में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि एक महीने से मिट्टी डालने से सड़क संकरी हो […]
अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनेगा आवासीय भवन
नगरपालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत पालिका अधिकारी और कर्मचारियों को जल्द ही आवासीय भवन की सुविधा मिलेगी। पालिका की ओर से राजीवग्राम चौदहबीघा पंचायत घर के समीप आवासीय भवन का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला में कार्यरत कई अधिकारी और कर्मचारी किराये के भवनों में रह रहे […]
15 दिन में भवन कर बकायेदारों से वसूलने हैं 30 लाख
मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल 15 दिन शेष बचे हैं। भवन कर संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका को 31 मार्च से पहले 30 लाख रुपये की वसूली करनी होगी। इसके लिए बकायेदारों को अंतिम नोटिस भेज दिया गया है। वहीं, पालिका प्रशासन ने भवन कर न जमा करने वाले […]