एमडीडीए की टीम ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के बड़ा रामपुर में सात बीघा भूमि पर हुई अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया। वहीं, सेलाकुई में तीन निर्माणाधीन दुकानों और एक हॉस्टल को सील किया। एक आवासीय भवन के ऊपर दो मंजिला निर्माण की भी सीलिंग की कार्रवाई की। टीम ने पूर्व में कॉलोनाइजर और भवन निर्माता को नोटिस जारी किया था, लेकिन काम नहीं रोका गया था। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देश पर टीम ने तहसील क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग और निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज के नेतृत्व में टीम सबसे पहले बड़ा रामपुर पहुंची। यहां सुमन और समीर सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से प्लॉटिंग कर रहे थे। टीम ने प्लॉटिंग पर बनाई गई सीसी सड़क और प्लॉट की चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। इसके बाद कैंचीवाला में एक आवासीय भवन के ऊपर अवैध रूप से बनाए जा रहे दो मंजिला निर्माण को सील कर दिया। यहां प्रभात कुमार, सिकंदर और मीना की ओर से निर्माण किया जा रहा था। एमडीडीए की टीम ने चकराता रोड पर सेलाकुई मार्केट के पास तीन निर्माणाधीन दुकानों को सील किया। दुकानों का निर्माण अरुण प्रकाश भट्ट कर रहे थे। टीम ने सेलाकुई में हिमगिरी होटल के पास एक निर्माणाधीन हॉस्टल भी सील किया। इसका निर्माण अविनाश कुमार करवा रहे थे। एमडीडीए के उपाध्यक्ष ने बताया, बिना नक्शा पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहा था। बताया कि अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को चिह्नीकरण का कार्य लगातार किया जा रहा है।
Related Posts
भाजपा प्रत्याशी शाह के परिवार के पास 200 करोड़ की संपत्ति, पांच साल में 15% बढ़ी
भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन के दौरान अपनी सभी सपंत्तियों का ब्योरा रिटर्निंग अफसर के समक्ष जमा किया। इसमें बताया गया कि उनकी निजी संपत्ति करीब सात करोड़ है। टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने नामांकन में परिवार समेत अपनी निजी संपत्ति का ब्योरा प्रस्तुत किया। […]
शिवलिंग के ऊपर करीब 11 मटकियां लगाईं गई हैं
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश गुरु ने बताया कि वैशाख कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा पर आज मंदिर के गर्भग्रह में 11 मटकिया लगाई गई हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती, कावेरी, नर्मदा, शिप्रा समेत अन्य नदियों का जल इन मटकियों में भरा गया है।जिससे भगवान के शीश पर सतत शीतल जलधारा प्रवाहित की जा रही […]
विकासनगर में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े खैर के 20 हरे पेड़ काटे
सहसपुर थाना क्षेत्र के छरबा में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े 20 खैर के हरे पेड़ों पर आरी चल गई। थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम प्रधान अमीर खान ने बताया कि शीतला नदी के किनारे छरबा ग्राम […]