चार जून तक केंद्रों में नहीं बनेंगे आधार कार्ड, खबर फैलते ही सेंटरों पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़

20 मार्च से चार जून तक आधार से जुड़े कार्य बंद किए जाने की सूचना मिलते ही मंगलवार को सेंटरों पर भीड़ उमड़ी। रानीपोखरी में आधार कैंप बंद होने की सूचना पर सोमवार और मंगलवार को 136 लोगों के आधार कार्ड बनाए या उससे जुड़े कार्य किए गए।

Aadhaar cards will not be made in centers from today till

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से अब आधार कैंपों में आधार कार्ड बनवाने और इससे जुड़े कार्य में 20 मार्च से चार जून तक के लिए ब्रेक लग गया है। मंगलवार को आधार कैंप चार जून तक बंद होने की सूचना के बाद रानीपोखरी पंचायत घर में आधार कार्ड से जुड़े कार्य करवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। रानीपोखरी में आधार कैंप बंद होने की सूचना पर सोमवार और मंगलवार को 136 लोगों के आधार कार्ड बनाए या उससे जुड़े कार्य किए गए। मंगलवार को कई दिव्यांगों ने भी पंचायत घर में कैंप में जाकर कार्य करवाया।रानीपोखरी पंचायत घर सहित कई दूसरे आधार कैंपों में आधार कार्ड बनाने के साथ इससे जुड़े कार्य किए जाते हैं। 20 मार्च से चार जून तक आधार से जुड़े कार्य बंद किए जाने की सूचना मिलते ही मंगलवार को सेंटरों पर भीड़ उमड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *