अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा

कुमाऊं में चुनावी कौतिक का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में भी पांच साल में इजाफा हुआ है।

BJP candidate Ajay Bhatt movable and immovable property increased in five years

भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में पांच साल में इजाफा हुआ है। उनकी चल संपत्ति 28 लाख और अचल संपत्ति 11 लाख रुपये बढ़ गई है। पिछले चुनाव में बिना वाहन के रहे अजय भट्ट इस चुनाव में तीन वाहनों के मालिक हो गए हैं। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में करीब आठ गुना इजाफा हुआ है।  वर्ष 2019 के चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अजय भट्ट की चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है। इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, जो अब 26,39,800 रुपये हो गई है। दरअसल वर्ष 2019 में अजय भट्ट को पहाड़ से उतारकर तराई-भाबर की सीट का प्रत्याशी बनाया गया था। उस समय उनके पास प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी था। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बड़ी चुनौती थे लेकिन भट्ट ने हरीश रावत को तीन लाख 39 हजार 96 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया था।  इस बंपर जीत की बदौलत ही उन्हें रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया था। पिछले चुनाव में दिए गए शपथपत्र में उनके पास सोना 94.8 ग्राम था और चांदी 2.8 किलोग्राम थी। इस चुनाव में दिए शपथपत्र में उनके पास सोना 104.80 ग्राम और चांदी 2.80 किलोग्राम है। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *