कालसी में खुला बिजली विभाग का नया विद्युत वितरण मंडल

कालसी। जौनसार बावर के प्रवेश द्वार कालसी में बिजली विभाग का नया विद्युत वितरण मंडल खोला गया है। नवसृजित मंडल में अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। युद्धवीर सिंह तोमर को इसका प्रभार सौंपा गया है। नवसृजित मंडल में देहरादून जिले के विकासनगर, हरबर्टपुर, डाकपत्थर, हरिपुर कालसी, चकराता, साहिया, त्यूणी के साथ ही उत्तरकाशी जिले के बड़कोट और पुरोला भी शामिल हैं। पूर्व तक इन क्षेत्रों का मंडल कार्यालय देहरादून में स्थित था। यहां ही अधीक्षण अभियंता स्तर के अधिकारी बैठते थे। उपभोक्ताओं को बिलों में त्रुटि का सुधार करने तथा अन्य विद्युत विभाग संबंधी मंडल स्तर के कार्यों के लिए देहरादून जाना पड़ता था। इससे उपभोक्ताओं का समय तथा पैसा दोनों ही अधिक खर्च होता था। विद्युत आपूर्ति तथा राजस्व वसूली आदि कार्यों की मॉनिटरिंग भी देहरादून से ही होती थी। अब कालसी में मंडल कार्यालय खुलने से निर्बाध विद्युत आपूर्ति व विभाग की राजस्व वसूली में भी सुधार होगा। मुख्य अभियंता गढ़वाल/ निदेशक ऑपरेशन एमआर आर्य ने कहा कि नवसृजित मंडल बनने से देहरादून तथा उत्तरकाशी जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को समस्याओं के निराकरण के लिए देहरादून नहीं जाना पड़ेगा। विद्युत आपूर्ति अपेक्षाकृत अधिक सुचारू रखने व राजस्व की अपेक्षाकृत अधिक वसूली करने में भी नवसृजित मंडल फायदेमंद साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *