एयरपोर्ट के पास अपना प्लाट मकान अपनी जमीन हो यह सभी का सपना होता हैऔर उत्तराखंड में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के पास जमीनों रेट आसमान छू रहे हैंक्योंकि वहां की लोकेशन और आने वाले समय में एक विकसित के रूप में अपनी मान्यता दर्ज करने जा रहा है बड़े-बड़े हॉस्पिटल बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट विद्यालय बच्चों के लिए प्ले स्कूल पार्क वातावरण मनमोहक हरियाली और उसके बीच में अपना आशिया ना हो तो कौन नहीं चाहेगा इस तरह की प्रॉपर्टी में रहना और निवेश करना जहां पर एयरपोर्ट होता है उसके आस पास विकास की ज्यादा संभावना होती है क्योंकि पर्यटन का सीधा असर एयरपोर्ट के पास भी होता है परंतु प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदने बेचने के लिए एक विश्वसनीय नाम की जरूरत होती है क्योंकि सभी अपने जीवन भर की कमाई अपना आशियाना बनाने में लगाते हैं और कुछ आशियाना को बनाने में
इसी कड़ी में हम आपको मिलने जा रहे हैं मनोज रावत जी से जो प्रॉपर्टी के क्षेत्र में हैं और लोगों को उनका आशियाना प्लॉट फ्लैट खेती की जमीन खरीदने और बेचने के लिए आपका विश्वसनीय सहयोगी के रूप में अपना संपूर्ण योगदान दे रहे हैं जॉली ग्रांट के आस पास जमीन खरीदने बेचने और निवेश के लिएआप संपर्क कर सकते हैं विश्वसनीय S3M propmart श्री मनोज रावत क्षेत्र जी में काफी लंबे समय से प्रॉपर्टी कार्य कर रहे हैं और जिनके अनुभव और कार्यशैली से प्रभावित होकरउत्तराखंड प्रॉपर्टी न्यूज आपको सलाह देता है यदि आप जॉली ग्रांट के आस-पास के इलाके में प्रॉपर्टी खरीदना बेचना और निवेश करना चाहते हैं तो आप श्री मनोज रावत जी से संपर्क कर सकते हैं