सुभाष गढ़ में एक साल बाद भी पानी की ओवरहेड टैंक से का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। काफी दिनों से ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। अब गर्मी शुरू हो गई है और ज्यादा गर्मी होने पर ग्रामीणों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ग्राम प्रधान भार्गव, अमित भार्गव, अनमोल शर्मा आदि ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से टंकी का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। ऐसे में पानी की टंकी से गर्मी के दिनोंं में पानी मिलना मुश्किल है। गांव में टंकी के निर्माण के लिए करीब एक करोड़ तीस लाख रुपये का बजट मंजूर हुआ था। ग्रामीणों का आरोप है कि एक साल बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मुख्यमंंत्री को पत्र लिखकर जल्द ही पानी का ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। ताकि गर्मी के दिनों में गर्मी में ग्रामीणों को पानी की टंकी से पानी मिल सके।
ग्रामीण बोले
सरकार की जल जीवन मिशन हर घर जल योजना गांव में साकार होती नजर नहीं आ रही है। पानी के ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य में देरी की जा रही है।