शिमला। राजधानी में अवैध निर्माण करने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नगर निगम की टीमें अब खुद ही हथौड़ा लेकर वार्डाें में उतर गई हैं। निगम टीमों ने शुक्रवार को संजौली और ढली में तीन अवैध निर्माण गिराए। इससे भवन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। चुनाव के दौरान होने वाले अवैध निर्माण को रोकने के लिए नगर निगम को सख्त आदेश जारी हुए हैं। इसी कड़ी में निगम ने संजौली में दो भवन मालिकों को अवैध निर्माण हटाने के आदेश जारी हुए थे। यहां एक भवन मालिक ने अपने भवन में स्टोरनुमा पार्किंग बना दी थी जबकि दूसरे ने दुकान तैयार कर दी थी। निगम के आदेश के बाद शुक्रवार को दोनों भवन मालिकों ने खुद ही अवैध निर्माण तोड़ दिया। निगम की एक टीम ढली पहुंची और यहां भी कार्रवाई की। यहां एक भवन मालिक दो मंजिला मकान बना रहा था। यह पूरा निर्माण अवैध पाया गया। निगम ने दोनों मंजिलें तोड़ने के आदेश जारी किए थे। आदेश नहीं माने तो निगम टीम ने खुद ही कई पिलर तोड़ दिए। हालांकि, शाम तक भवन मालिक कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले आया जिसके बाद तोड़ने का काम बंद किया है। नगर निगम का कहना है कि अवैध निर्माण पर शहर में कार्रवाई जारी रहेगी। सभी कनिष्ठ अभियंताओं को रोजाना फील्ड में जाकर अवैध निर्माण पर कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।
Related Posts
अगले साल 31 मार्च तक 1,872 को मिलेगी अपने घर की सौगात, शहरी विकास मंत्री ने की समीक्षा बैठक
शहरी विकास मंत्री ने ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण की बैठक की। मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के तहत 1,872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च तक पूर्ण करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर जिले में अगले साल 31 मार्च 1,875 लोगों को अपने आवास की सौगात मिलेगी। ऊधमसिंह नगर जिला विकास […]
विद्यापीठ की जमीन से विरोध के बीच हटवाया अतिक्रमण
ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को विरोध के बीच हटवा दिया गया। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के निर्देश पर कर्मचारियों और छात्रों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान लोगों और कर्मचारियों की कहासुनी भी हुई। मध्य हरिद्वार की विकास कॉलोनी में ऋषिकुल विद्यापीठ की जमीन है। जमीन पर कुछ […]
सल्ट-मरचूला एसएच पर 3.35 करोड़ से होगा हॉटमिक्स, गड्ढों से मिलेगी मुक्ति
मौलेखाल (अल्मोड़ा)। कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले प्रमुख सल्ट-मरचूला हाईवे पर जल्द हॉटमिक्स होगा और यात्रियों, पर्यटकों को गड्ढों से मुक्ति मिलेगी। लोनिवि को इसके लिए 3.35 करोड़ की मंजूरी मिल गई है। विभाग का दावा है कि जल्द यात्रियों को बदहाल सड़क से मुक्ति दिलाकर उनकी आवाजाही सुगम बनाई जाएगी। सल्ट-मरचूला सड़क कुमाऊं […]