एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। समारोह 23 अप्रैल को होगा। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक फरवरी 2004 को अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान का शिलान्यास हुआ था। एम्स के मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2012 से एमबीबीएस के पहले बैच की शुरुआत हुई थी। वर्तमान में यहां एमबीबीएस की 125 सीटें हैं। यहां नर्सिंग कालेज में बीएससी व एमएसी नर्सिंग के पाठ्यक्रम भी संचालित हैं। एम्स में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना वर्ष 20213 में हुई थी। संस्थान के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस व नर्सिंग पाठ्यक्रम के साथ ही संस्थान में संचालित होने वाले अन्य पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को उपाधि वितरित की जाती है। एम्स प्रशासन ने बताया कि चौथा दीक्षांत समारोह 23 अप्रैल को आयोजित होगा। तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह के सफल आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। दीक्षांत समारोह में करीब 600 से छात्र-छात्राओं को दीक्षांत समारोह में उपाधियां वितरित की जाएंगी।
Related Posts
16 अप्रैल से अब तक 14,00,688 पंजीकरण हो चुके हैंचारों धामों
चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए मंगलवार को 74,503 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए 14,00,688 लाख पंजीकरण हो गए हैं। केदारनाथ धाम के लिए सबसे ज्यादा और हेमकुंड साहिब के लिए सबसे कम पंजीकरण हो रहे हैं। पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही मोबाइल […]
बाहरी लोगों के लिए उत्तराखंड भूमि कानून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने “बाहरी लोगों” को राज्य में कृषि और बागवानी के लिए भूमि अधिग्रहण करने से रोकने के लिए एक अस्थायी प्रतिबंध लागू किया है। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य जनता और राज्य के हितों की रक्षा करना है। भूमि कानूनों […]
वेल्डिंग के दौरान लगी आग, टेंपो ट्रैवलर और लोडर जलकर राख
आईएसबीटी परिसर में वेल्डिंग के दौरान एक टेंपो ट्रेवलर में आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक अन्य लोडर जलकर खाक हो गया। अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आईएसबीटी परिसर में वेल्डिंग के दौरान सावधानी नहीं बरती जा रही है। पार्किंग स्थल में […]