एक प्लॉट को धोखाधड़ी कर कई लोगों को बेचने के मामले में फरार चल रहे एक महिला समेत तीन लोगों के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया है। साथ ही आसपास के लोगों से तीनों के बारे में जानकारी देने की बात कही है। वहीं, पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित शिवाजी कॉलोनी, ढंडेरा निवासी कमल सिंह ने 2022 में गौरव शर्मा, अनिल शर्मा और नीलम शर्मा निवासी अशोक नगर, ढंडेरा के खिलाफ प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जबकि भगत सिंह निवासी मिलाप नगर, ढंडेरा रुड़की ने भी अनिल शर्मा और नीलम शर्मा के खिलाफ प्लॉट बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। तभी से तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इस मामले में कोर्ट ने अब गैरजमानती वारंट जारी किए हैं। जबकि पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा करने के आदेश कोर्ट से करवाए हैं। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तीनों के घर कुर्की का नोटिस चस्पा कराया गया है। साथ ही तीनों की तलाश की जा रही है। 22 अप्रैल तक कोर्ट में सरेंडर न करने पर आरोपियों के घर की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
राज्य में जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर भी नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है
राज्य में जमीनों की रजिस्ट्री को लेकर भी नई प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सो प्रदेश मंत्रिमंडल ने रजिस्ट्री कराने की वर्चुअल प्रक्रिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। अब लोगों को भूमि व अन्य संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए कार्यालय में आने की जरूरत नहीं होगी। नई व्यवस्था से कई फायदे होंगे। […]
मलबा आने बदरीनाथ-यमुनोत्री हाईवे बंद, जोशीमठ में रात घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर निकले लोग
लगातार हो रही बारिश से प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पागल नाला में भारी मात्रा में मालबा आने के कारण अवरुद्ध हो गया है। बदरीनाथ धाम जाने वाले यात्रा वाहनों को पीपलकोटी, पाखी, तांगनी में रोका गया है। हाईवे से मलबा हटाने का काम जारी है। वहीं यमुनोत्री हाईवे […]
34 वर्ष बाद भी नहीं बना त्याडों-ताल के संगम पर मोटर पुल
यमकेश्वर ब्लॉक अंतर्गत जुलेड़ी-धारकोट मोटर मार्ग पर बिंध्यवासिनी में त्याडो और ताल नदी के संगम पर मोटर पुल का निर्माण नहीं हुआ है। फरवरी 1986 में तत्कालीन लोकसभा सांसद चंद्रमोहन सिंह नेगी ने लोनिवि पौड़ी गढ़वाल के अधीक्षण अभियंता को दोनों नदियों के संगम में पुल निर्माण के लिए पत्र भेजा था। तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश […]