फाइनेंस कारोबारी से कार सवार तीन युवकों ने दफ्तर में पहुंचकर रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर युवकों ने डंडों और बेसबाॅल से हमला कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने दो हजार की नकदी छीन ली और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों युवकों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को प्रवीण गिरी निवासी विवेक विहार, हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया कि वह फाइनेंस कारोबार करते हैं। उनका दफ्तर बाईपास पर ढंडेरी ख्वाजगीपुर के पास है। आरोप है कि शनिवार की शाम करीब चार बजे वह दफ्तर में बैठे थे। इस बीच कार से तीन युवक उनके दफ्तर पहुंचे और 30 हजार रुपये हर माह रंगदारी की मांग की। आरोप है कि विरोध करने पर युवकों ने गाली-गलौज कर दी व डंडों और बेसबाॅल से हमला कर दिया। आरोप है कि शोर मचाने पर हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी और उनसे दो हजार की नकदी छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुअज्जम, आमिर और राशिद निवासी ज्वालापुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।