आबादी के बीच कबाड़ के छह गोदामों में लगी भयंकर आग, दहशत में आए लोग, साढ़े सात घंटे में पाया काबू

देर रात एक कबाड़ी के गोदाम में आग गई। कुछ ही देर में आग फैलती गई और आसपास के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते छह कबाड़ के गोदाम चपेट में आ गए और आग विकराल रूप लेती चली गई।

Haridwar News Massive fire breaks out in six scrap warehouse people scared

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के दादूपुर सलेमपुर में आबादी के बीच बने कबाड़ियों के छह गोदामों में रविवार की देर रात भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे स्थानीय लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने करीब साढ़े सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि ऋषिकेश, रुड़की, भगवानपुर से भी फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां मंगवानी पड़ी। अभी आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। वहीं, नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, दादूपुर-सलेमपुर में घनी आबादी के बीच काफी संख्या में कबाड़ियों के गोदाम बने हुए हैं। अधिकांश गोदाम एक दूसरे से सटे हुए हैं। रविवार की देर रात अचानक एक कबाड़ी के गोदाम में आग गई। कुछ ही देर में आग फैलती गई और आसपास के गोदामों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते छह कबाड़ के गोदाम चपेट में आ गए और आग विकराल रूप लेती चली गई। रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग की टीम को सूचना दी। जिस पर सिडकुल फायर स्टेशन से एफएसओ अनिल त्यागी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग को बुझाने की शुरुआत की। आग इतनी भयंकर थी कि गाड़ियां कम पड़ने लगी। जिस पर मायापुर, रुड़की, भगवानपुर, बुग्गावाला और यहां तक की ऋषिकेश से भी फायर ब्रिगेड मंगवानी पड़ी। दमकल कर्मियों ने सुबह आठ बजे तक गोदामों में लगी आग को बुझाया। आग पर काबू पा लिया गया। नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। गोदामों में गत्ता, प्लास्टिक, खाली ड्रम सहित अन्य सामान मौजूद था। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *