एक मंदिर के पुजारी ने सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन पर बेटे को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर हजारों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि उन्होंने रकम वापस मांगी तो कैप्टन ने इन्कार कर दिया और अभद्रता की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कैप्टन पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित राज विहार कॉलोनी, ढंडेरा निवासी राजेश कुमार डबराल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कॉलोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर में पुजारी का कार्य करते हैं। जबकि उनके दो बेटे आशीष व प्रशांत है। बताया कि बड़ा बेटा 12वीं पास करने के बाद सेना और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इस बीच बेटे की मुलाकात सेना से सेवानिवृृत्त कैप्टन रामपाल सिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी, रुड़की से हुई थी।आरोप है कि कैप्टन ने बेटे को उत्तराखंड पुलिस में भर्ती कराने का झांसा दिया और साढ़े छह लाख रुपये की मांग की। इस पर उन्होंने बेटे की नौकरी के लिए कैप्टन को 50 हजार रुपये दे दिए थे। जबकि बाकी की रकम भर्ती होने पर देना तय हुआ था। इस बीच बेटे का रोशनाबाद में फिजिकल टेस्ट हुआ। लेकिन 22 अप्रैल 2023 को मोहनपुरा में सड़क हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद उन्होंने कैप्टन से रकम वापस मांगी। लेकिन वह बहानेबाजी करने लगे। कुछ दिन पहले वह कैप्टन के घर पहुंचे और रकम लौटाने की मांग की। आरोप है कि इस पर कैप्टन ने अभद्रता कर रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
एम्स के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। समारोह 23 अप्रैल को होगा। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक […]
रामनगरी को संवारने में खर्च होंगे 755 करोड़
अयोध्या। नगर निगम कार्यकारिणी ने 831.40 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। इसमें से 755.77 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 का यह बजट 75.62 करोड़ रुपये के लाभ का होगा। इस बार के बजट में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 300 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। सोमवार को नगर निगम […]
मजदूर दिवस पर उठी चार लेबर कोड कानून की वापसी की मांग
रुद्रपुर। मजदूर दिवस पर सिडकुल पंतनगर में हुई सभा में मजदूर संगठनों ने एक स्वर में चार लेबर कोड कानून को वापस लेने की पुरजोर मांग की। उन्होंने श्रम मंत्री को मांगपत्र भी भेजा। बुधवार को सिडकुल स्थित नेस्ले चौक पर आयोजित सभा में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि सभा […]