भीषण आग फैलने से चपेट में आए आठ मकान, रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से हुआ हादसा

एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण पूरे घर में भीषण आग फैल गई, जिसकी चपेट में आकर आसपास के आठ अन्य मकान भी आ गए।

LPG cylinder fire in Uttarkashi Eight houses gutted due to LPG cylinder fire Uttarakhand News in hindi

उत्तरकाशी मोरी विकासखंड के नैटवाड़ कस्बे में एक घर में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने के कारण पूरे घर में भीषण आग फैल गई। लकड़ी का मकान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते आसपास के आठ लकड़ी के मकान उसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर मोरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक चार घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। तो वहीं अन्य आठ घरों में भी आंशिक क्षति हुई है। घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *