उत्तरकाशी। नगर पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) की ज्ञानसू में निर्मित 20 से अधिक दुकानें दो साल से बेकार पड़ी है। पालिका ने इन दुकानों में हाईवे पर मोटर मैकेनिक, वेल्डिंग और कबाड़ की दुकानें संचालित करने वालों को शिफ्ट करने की योजना बनाई थी, लेकिन पालिका और जल विद्युत निगम के बीच विवाद के चलते पालिका की यह योजना परवान नहीं चढ़ पाई है। वर्ष 2021 में नगर पालिका ने सिंचाई खंड कार्यालय ज्ञानसू के निकट जल विद्युत निगम की जमीन पर करीब 20 से अधिक दुकानों का निर्माण कराया। पालिका की जमीन पर पक्की नींव के साथ निर्माण के चलते पालिका और जल विद्युत निगम के बीच विवाद हुआ। हालांकि बाद में पालिका ने टिनशेड बनाए, लेकिन बाद में निगम ने वहां ज्ञानसू झील किनारे हुए सुरक्षात्मक कार्य का मलबा डंप कर दिया। यह मलबा अब तक भी पूरी तरह से नहीं उठ पाया है। इससे पिछले दो सालों से पालिका की दुकानें बेकार पड़ी हुई हैं। हालांकि पालिका प्रशासन का दावा है कि उन्हें यहां अस्थायी रूप से दुकानों के संचालन की स्वीकृति मिली हुई है, लेकिन विवाद के बाद से यहां दुकानों का संचालन नहीं हो पाया है। इससे पालिका की योजना परवान नहीं चढ़ सकी है। वहीं वर्तमान में पालिका प्रशासक भी इसे लेकर कोई निर्णय नहीं कर पाए हैं। इधर, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शिव सिंह चौहान का कहना है कि दुकानों का आवंटन कर दिया गया है।
Related Posts
सर्किट हाउस टैंक की सफाई, आधे अल्मोड़ा में नहीं आया पानी
अल्मोड़ा। दूषित पानी की आपूर्ति रोकने के लिए जल संस्थान ने जलाशयों की सफाई शुरू कर दी है। एनटीडी स्थित मुख्य जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हुई। वहीं सर्किट हाउस जलाशय की सफाई होने से आधे नगर में जलापूूर्ति ठप रही। बीते दिनों हुई बारिश के बाद कोसी […]
सड़क कटिंग कर सुरक्षा इंतजाम करना भूला विभाग
उत्तरकाशी। लोनिवि की ओर से सड़क की कटिंग के बाद सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को खतरे में आवागमन करना पड़ रहा है। विभाग ने जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो बरसात में एक बार फिर सड़क का मलबा मुसीबत बन सकता है। नगल गांव के राममूर्ति सिलवाल, पुष्पानंद भट्ट, विरेंद्र […]
15 दिन में भवन कर बकायेदारों से वसूलने हैं 30 लाख
मौजूदा वित्त वर्ष समाप्त होने में केवल 15 दिन शेष बचे हैं। भवन कर संग्रह के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नगरपालिका को 31 मार्च से पहले 30 लाख रुपये की वसूली करनी होगी। इसके लिए बकायेदारों को अंतिम नोटिस भेज दिया गया है। वहीं, पालिका प्रशासन ने भवन कर न जमा करने वाले […]