काशीपुर। काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में एनसीईआरटी की किताबों से संबंधित कागज तैयार किए जाने की सूचना पर दिल्ली की एनसीईआरटी की टीम ने एक पेपर मिल से 256 क्विंटल वाटरमार्क कागज बरामद किया है। टीम ने बरामद अवैध पेपर एवं होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की देर रात तक तैयारी चल रही थी। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी। बीते शुक्रवार को देर रात दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी ऑफिसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश व अभिषेक पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि रामनगर रोड रम्पुरा स्थित एक पेपर मिल में उनकी एजेंसी से संबंधित कीमती कागज बनाया जा रहा है। जिस पर एनसीईआरटी की पारदर्शी तरीके से दिखने वाली मोहर भी छापी जा रही है, जो कि गैरकानूनी है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एनसीईआरटी की टीम के साथ फैक्टरी में पहुंची और लगभग 256 क्विंटल अवैध कागज बरामद किया। टीम ने बरामद कागज व होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सील कर दिया। काशीपुर के कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि पूरा मामला एनसीईआरटी से जुड़ा हुआ है। एनसीईआरटी के अधिकारी अवैध कागज बरामद होने वाली रम्पुरा स्थित पेपर मिल के खिलाफ शनिवार देर रात शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। शिकायती पत्र मिलने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
Related Posts
किच्छा मंडी में किसान बाजार बनाने की कवायद
रुद्रपुर। मंडी परिषद ने सड़क किनारे मंडियों की खाली पड़ी जमीनों पर किसान बाजार विकसित करने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। मंडी परिषद ने इसकी शुरूआत किच्छा मंडी से की है और किसान बाजार में दुकान निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। दरअसल प्रदेश की करीब 15 मंडियाें […]
उत्तराखंड विधानसभा सत्र: योगी का यूपी मॉडल अपनाएगी धामी सरकार, उपद्रवियों पर कसेगी नकेल
इस बिल के तहत विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की वसूली उपद्रव में शामिल आरोपियों से की जाएगी। उत्तराखंड में 26 फरवरी से विधनसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सरकार सदन में विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान […]
3.62 लाख की राहत राशि बांटी
अल्मोड़ा। सोमेश्वर के चनौदा में अतिवृष्टि से प्रभावित 155 लोगों को 3,62,100 लाख रुपये की राहत राशि बांटी गई। एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि पूर्व में 67 प्रभावितों को 3,36,500 रुपये राहत राशि बांटी गई। अब 148 प्रभावितों को कृषि भूमि में मलबा आने के कारण प्रति व्यक्ति 2200 रुपये दिए गए हैं। […]