256 क्विंटल वाटरमार्क कागज, होलोग्राम बनाने वाली मैश सील

256 quintal watermark paper, hologram making mesh seal

काशीपुर। काशीपुर स्थित एक पेपर मिल में एनसीईआरटी की किताबों से संबंधित कागज तैयार किए जाने की सूचना पर दिल्ली की एनसीईआरटी की टीम ने एक पेपर मिल से 256 क्विंटल वाटरमार्क कागज बरामद किया है। टीम ने बरामद अवैध पेपर एवं होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सीज कर दिया है। इस मामले में पुलिस को तहरीर देने की देर रात तक तैयारी चल रही थी। तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करेगी। बीते शुक्रवार को देर रात दिल्ली स्थित एनसीईआरटी के मुख्यालय से सीनियर ऑफिसर आर सेलवराज, अंडर सिक्योरिटी ऑफिसर हरीश छपरा, असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर ओम प्रकाश व अभिषेक पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि रामनगर रोड रम्पुरा स्थित एक पेपर मिल में उनकी एजेंसी से संबंधित कीमती कागज बनाया जा रहा है। जिस पर एनसीईआरटी की पारदर्शी तरीके से दिखने वाली मोहर भी छापी जा रही है, जो कि गैरकानूनी है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस एनसीईआरटी की टीम के साथ फैक्टरी में पहुंची और लगभग 256 क्विंटल अवैध कागज बरामद किया। टीम ने बरामद कागज व होलोग्राम बनाने वाली मैश को नियमानुसार सील कर दिया। काशीपुर के कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि पूरा मामला एनसीईआरटी से जुड़ा हुआ है। एनसीईआरटी के अधिकारी अवैध कागज बरामद होने वाली रम्पुरा स्थित पेपर मिल के खिलाफ शनिवार देर रात शिकायती पत्र सौंपने की तैयारी कर रहे हैं। शिकायती पत्र मिलने के बाद ही वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *