बृहस्पतिवार को महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वरदास महाराज, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य ने सम्मेलन का आयोजन किया। महामंडलेश्वर ईश्वरदास ने कहा कि उत्तराखंड श्रीराम की तपस्थली है। त्रेता युग में भगवान राम ने जब लंकापति रावण का वध किया था तो उसके बाद उनके कुल को ब्रह्म हत्या का पाप चढ़ा था। ब्रह्म हत्या का पाप उतारने के लिए भगवान श्रीराम अपने भाई लक्ष्मण के साथ योगनगरी आए थे। लक्ष्मण ने तपोवन में कई वर्षों तक तपस्या की थी। इसलिए इस स्थान का नाम लक्ष्मण मंदिर पड़ा।महामंडलेश्वर दयाराम दास ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड भगवान राम के कुल की उद्धारक भी है। संतों ने मतदाताओं से 19 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर मतदान करने की अपील की। कहा आपका एक वोट देश की सरकार का चुनाव करेगा। संतों की ओर से लक्ष्मण मंदिर के महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर महंत विनय सारस्वत, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत मनोज द्विवेदी, शिवस्वरूप नौटियाल, महंत अखंडानंद महाराज, भानुमित्र शर्मा, रमाबल्लभ भट्ट, केशव स्वरूप, सखी, हिमांशु कंडवाल, आशीष शर्मा, दिनेश, मनीष, सुशीला सेमवाल, सुमित गौड़, अभिषेक शर्मा आदि शामिल रहे।
Related Posts
14 गांवों की लाइफलाइन नारायणबगड़-भगोती मार्ग का सुधारीकरण शुरू
नारायणबगड़। श्रीगुरु पट्टी के 14 गांवों की लाइफ लाइन और श्रीनंदा देवी राजजात यात्रा के मार्ग नारायणबगड़-भगोती का पीएमजीएसवाई ने सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इस मार्ग के सुधारीकरण से राजजात यात्रा के साथ ही ग्रामीणों की राह आसान हो जाएगी। श्रीगुरु पट्टी के भगोती, रतनी, मौणा, केशपुर, ग्वाड, गडसिर समेत 14 से अधिक […]
कूड़ा उठाने में गंभीरता नहीं बरतने पर ईकोन कंपनी पर 20 हजार का जुर्माना
दरअसल, नगर निगम की ओर से ईकोन कंपनी को देहरादून में से 26-वार्ड से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार पिछले कई दिनों से कंपनी की ओर से कूड़ा उठाने में लापरवाही की जा रही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि मंगलवार […]
अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, भाजपा प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा
कुमाऊं में चुनावी कौतिक का उत्साह दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार को नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट समेत कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तो वहीं अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में भी पांच साल में इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल […]