12 मई को खुलेंगे धाम के कपाट 25 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेगी गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा

25 अप्रैल को राजमहल नरेंद्र नगर में परंपरानुसार डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाएं भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों से तेल पिरोकर चांदी के कलश में रखेंगे।

Badrinath Dham Gadu Ghada Oil Kalash Yatra will reach Rishikesh on 25th April doors will open on 12th May
श्रीबदरीनाथ धाम गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा 25 अप्रैल की देर शाम नरेंद्र नगर राज दरबार से ऋषिकेश पहुंचेगी। यात्रा 11 मई की शाम कई पड़ावों से होते हुए बदरीनाथ धाम पहुंचेगी। 12 मई को धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे।

 

 

25 अप्रैल को राजमहल नरेंद्र नगर में परंपरानुसार डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह और सुहागिन महिलाएं भगवान बदरी विशाल के अभिषेक के लिए तिलों से तेल पिरोकर चांदी के कलश में रखेंगे। पूजा-अर्चना के बाद राजमहल में तेल का कलश गाडू घड़ा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारियों को सौंपा जाएगा।

श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाॅ. हरीश गौड़ ने बताया, डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत पदाधिकारीगण गाडू घड़ा-तेल कलश को लेकर राजमहल नरेंद्र नगर से 25 अप्रैल देर शाम श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचेगे। 26 अप्रैल सुबह से दोपहर तक गाडू घड़ा तेल कलश मंदिर समिति की ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित धर्मशाला में श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *