उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। 22 अप्रैल को पंजीकरण 13 लाख के पार पहुंच गया। चारधाम सहित हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। सबसे ज्यादा पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुए हैं। पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही मोबाइल एप और व्हाट्सएप के जरिए चारधाम और हेमकुंड साहिब के लिए बड़ी संख्या में तीर्थयात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। 16 अप्रैल से अब तक 13,26,185 पंजीकरण हो चुके हैं। आज (22 अप्रैल) वेब पोर्टल के जरिए 60529, मोबाइल एप के जरिए 11498 और व्हाट्सएप के माध्यम से 6028 पंजीकरण हुए हैं।
केदारनाथ धाम के लिए आज 29549, बदरीनाथ धाम के लिए 23189, गंगोत्री धाम के लिए 13443 और यमुनोत्री धाम के लिए 10097 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 1777 तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। 22 अप्रैल को कुल 78055 पंजीकरण चारोंधामों और हेमकुंड साहिब के लिए करवाए गए हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलने बाद से अब तक केदारनाथ धाम के लिए 45,1678, बदरीनाथ धाम के लिए 37,9905, गंगोत्री धाम के लिए 245426, यमुनोत्री धाम के लिए 229715 और हेमकुंड साहिब के लिए 19461 कुल 13,26,185 पंजीकरण हो चुके हैं। जिस संख्या में रोजाना तीर्थयात्रियों द्वारा चारों धामों और हेमकुंड साहिब के लिए पंजीकरण करवाए जा रहे हैं, उससे पर्यटन विभाग भी काफी उत्साहित है। यात्रियों के पंजीकरण की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग भी श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयारियों में जुट गया है।