खेत में आग लगने से किसानों की 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने बामुश्किल आग को बुझाया। प्रशासन और ऊर्जा निगम की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। टांडा टिहरा के किसान सुलेख सिंह और सुरेश सिंह दोनों भाई हैं। जिनका लगभग 16 बीघा गेहूं का एक खेत पककर तैयार हो गया था। किसानों की ओर से खेत में कटाई कराई जा रही थी। बृहस्पतिवार की दोपहर में अचानक गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगता देख गेहूं की फसल काट रहे किसानों की ओर से खेत मालिक को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर खेत मालिक ग्रामीणों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, तब जाकर घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसान मात्र करीब तीन बीघा फसल ही आग से बचा पाए। किसानों ने आग लगने की जानकारी ऊर्जा निगम और तहसील प्रशासन को दी। सूचना मिलने पर लेखपाल सुरेंद्र सिंह और ऊर्जा निगम की टीम मौके पर पहुंची। टीम की ओर से आग के कारणों का पता लगाया गया। उनकी ओर से रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई। पीड़ित किसानों ने बताया हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आने से उठी चिंगारी से आग लगी है, इसलिए उन्हें फसल जलने का उचित मुआवजा दिया जाए।
Related Posts
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी का राजस्थान कनेक्शन, WIFI का कोड लेकर चला था इंटरनेट
पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है। धमकी देने वाले ने मेल भेजने के लिए जिस वाईफाई का इस्तेमाल किया था, वो राजस्थान का है। पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल को भेजने के मामले में […]
मनेरा क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से लगेगा ट्यूबवेल
उत्तरकाशी। नगर पालिका के मनेरा क्षेत्र में पेयजल किल्लत नहीं रहेगी। जल संस्थान उत्तरकाशी ने मनेरा क्षेत्र में ट्यूबवेल (नलकूप) निर्माण की योजना बनाई है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ की डीपीआर तैयार कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। पालिका बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में शामिल मनेरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति प्राकृतिक स्रोत से आने वाली […]
अवैध रूप से ला रहे थे दाल, 20 हजार का जुर्माना
हल्द्वानी। मंडी समिति के सचल दल ने कालाढूंगी नयागांव क्षेत्र में लगभग 3.15 लाख रुपये कीमत की दालों की दो गाड़ियां पकड़ीं। टीम ने व्यापारियों पर 20 हजार रुपये जुर्माना और मंडी शुल्क लगाया। मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर सचल दल सोमवार रात कालाढूंगी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रहा […]