मोबाइल टावर से आंबेडकर का झंडा उतारने पर हंगामा, थाने पहुंचे ग्रामीण, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर से आंबेडकर का झंडा उतारने पर बवाल हो गया। मामले में पांच आरोपी नामजद  किए गए हैं।

Uproar over removal of Ambedkar flag from mobile tower in Haridwar Uttarakhand News in hindi

सिडकुल क्षेत्र के आन्नेकी गांव में टावर पर लगे डॉ. भीमराव आंबेडकर का झंडा उतारकर भगवा झंडा लगाने पर बुधवार को ग्रामीणों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजपाल और ईश्वर चंद्र निवासी आन्नेकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया, वह रात में खेतों में रखवाली के लिए जा रहे थे। टावर के पास पहुंचे तो कुछ लोगों के बोलने की आवाज सुनाई दी। जिस पर वह रुक गए और देखा कि टावर पर लगे डॉ. आंबेडकर के झंडे को पवन, पोंटी, गोपी उतार रहे हैं और नीचे काला उर्फ सुदेश व पवन भी खड़े हैं। आरोप है कि गालीगलौज करते हुए बाबा साहेब को अपमानित किया। दो दिन पहले हुई घटना के बाद गांव में ही पहले आपस में समझौता हो गया, लेकिन फिर दोबारा से मंगलवार की रात वही हरकत हुई, जिसको लेकर बुधवार की सुबह हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *