चारधाम यात्रा के बसों के बेड़े में ऋषिकेश डिपो की 12 बसें शामिल होंगी। रोडवेज मुख्यालय की ओर से 100 बसों का बेड़ा बनाने की घोषणा की गई है। इस बेड़े में अलग-अलग 18 डिपो की बसें शामिल की जाएंगी। चारधाम यात्रा शुरू होने पर 10 मई से इस बेड़े में हरिद्वार, देहरादून ग्रामीण डिपो, कोटद्वार, रुड़की, भवाली, हल्द्वानी, काठगोदाम, लोहाघाट, पिथौरागढ़, काशीपुर, रुदपुर, रानीखेत, रामनगर आदि डिपो की बसें ऋषिकेश डिपो पहुंचनी शुरू हो जाएंगी। ऋषिकेश डिपो की ओर से इन बसों का संचालन बदरीनाथ और सोनप्रयाग (केदारनाथ) तक किया जाएगा। इन बसों की बुकिंग रोडवेज की ओर से एडवांस में कराई जाएगी। इसके लिए दोपहर बाद ऋषिकेश डिपो के काउंटर पर टिकट मिलेंगे। कुछ बसों के टिकट सुबह मिलेंगे। वहीं सोनप्रयाग और बदरीनाथ में पिछले साल की तरह कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। डिपो और वर्कशाॅप में बस चालकों और परिचालकों के पहुंचने पर रोडवेज मुख्यालय की ओर से रात और दिन में उनके आराम करने की व्यवस्था की गई है।
Related Posts
सबसे पहले देहरादून में चलन से बाहर होंगी डीजल सिटी बस और विक्रम, मिलेगा इतना अनुदान
देहरादून में लंबे समय से डीजल चलित सार्वजनिक सवारी वाहनों को शहर से बाहर के रूटों पर चलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अब तक परिवहन विभाग विक्रमों को शहर से बाहर नहीं कर सका है। राजधानी देहरादून की आबोहवा को स्वच्छ बनाने के लिए प्रदेश में सबसे पहले दून में डीजल सिटी […]
एम्स के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हाेंगी। समारोह 23 अप्रैल को होगा। राष्ट्रपति भवन से एम्स प्रशासन को सहमति पत्र मिल गया है। एम्स ने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया था। एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में भी मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति ने शिरकत की थी। ऋषिकेश में एक […]
दोहरा झटका…तो क्या आधा-अधूरा स्मार्ट सिटी ही रहेगा देहरादून? सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट से हुआ बाहर
वर्ष 2023 के अंत में मंत्रालय ने सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट लांच किया। इसमें चयनित शहरों को ग्रीन सिटी बनाया जाना था। दून स्मार्ट सिटी लि. ने भी सिटीज 2.0 के लिए आवेदन किया था। देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना के माध्यम से अब कोई नया काम नहीं हो सकेगा। सिटीज 2.0 प्रोजेक्ट के लिए देशभर […]