बुल्लावाला सुसवा नदी पर पुल के सुरक्षात्मक कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग ने चार करोड़ 11 लाख का प्रस्ताव शासन में भेजा है। पिछले मानसून में बुल्लावाला पुल को काफी नुकसान पहुंचा था। तेज बहाव से पुल की एप्रोच रोड का हिस्सा और कई सीसी ब्लाॅक बह गए थे। पुल की स्थिति को देखते हुए विभागीय स्तर पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। विभाग ने कंसलटेंट कंपनी से पुल की सुरक्षात्मक उपायों का डिजाइन आदि तैयार कराया है। शासन को 4.11 करोड़ का एस्टीमेट भेजा है। लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण प्रस्ताव अभी फंसा है। प्रदेश में 15 जून तक मानसून की दस्तक हो जाती है। जबकि चुनाव आचार संहिता चार जून तक रहेगी। ऐसे में पुल के सुरक्षात्मक कार्य मानसून से पहले शुरू होना मुश्किल हो सकता है। बुल्लावाला सुसवा पुल के सुरक्षात्मक कार्यों का डिजाइन तैयार कर लिया है। कार्यों के लिए शासन में 4.11 करोड़ का एस्टीमेट भेजा है। पुल को सुरक्षित बनाने के लिए विभाग गंभीरता से प्रयासरत है।
Related Posts
निशुल्क मिले पट्टे के लिए अभी खर्च करने होंगे 90 हजार
रुद्रपुर। नजूल भूमि पर काबिज 2600 गरीबों को निशुल्क मालिकाना हक मिलने के बाद जमीन की रजिस्ट्री कराने में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस चुकानी होगी। यह शुल्क 70 हजार से 90 हजार रुपये तक आ रहे हैं। कई लाभार्थियों ने सीएम से रजिस्ट्री शुल्क माफ करने की मांग की है। जिला प्रशासन की ओर […]
करोड़ों की लागत से वैली ब्रिज तैयार, यातायात फिर भी बदहाल
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए करोड़ों की लागत से वैली ब्रिज तैयार किया गया है। लेकिन फिर भी मार्ग पर यातायात व्यवस्था बदहाल बनी हुई। लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला की ओर से श्यामपुर फाटक पर जाम की समस्या से निजात के लिए […]
139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे उत्तराखंड में सरकारी विभाग, भुगतान को दो दिन का अल्टीमेटम
मुख्य सचिव ने 20 मार्च तक सभी विभागों को बिजली बिल जमा करने के आदेश दिए है।सरकारी विभाग 139 करोड़ के बिजली बिल दबाए बैठे हैं। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) का 139 करोड़ 88 लाख रुपये का बिजली बिल सरकारी विभाग दबाए बैठे हैं। अब मुख्य सचिव ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव […]