नैनीताल। आखिरकार प्रशासनिक कवायद रंग लाई और अब तल्लीताल में शीघ्र ही आटोमेटेड रोटरी कार पार्किंग सिस्टम का निर्माण हो सकेगा। जिससे पार्किग की समस्या के निस्तारण में मदद मिलेगी। भारत सरकार के एनएचईडीसीएल की ओर से इसकी 39.58 करोड़ की डीपीआर के क्रम में 34.61 करोड़ रुपये को सैंद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। तल्लीताल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का कहना है उनकी 25 वर्ष पूर्व की मांग पूरी होने जा रही है। पर्यटक नगरी में वाहनों का दबाव साल दर साल बढ़ता जा रहा है। पीक सीजन में पार्किंग की कमी के चलते स्थिति प्रतिकूल हो जाती है। प्रशासन की ओर नगर में छोटी पार्किग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी क्रम में यहां तल्लीताल लकड़ीटाल में निर्मित पार्किंग के ठीक बगल में नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे स्थल पर आटोमेटेड रोटरी कार पार्किंग सिस्टम के लिए प्रयास शुरू हुए। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवस्थापना विकास निगम लिमिटेड (एनएचईडीसीएल) की ओर से विभिन्न स्तर पर सर्वे आदि के बाद इसकी डीपीआर तैयार की गई, जो अब धरातल पर सार्थक होनी है।
16 माड्यूल बनेेंगे
-454 वर्ग मीटर के भूखंड पर जहां मुश्किल से लगभग 20 से 25 वाहन पार्क किए जा सकते हैं वहां रोटरी पार्किंग में 202 कार व 96 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे। 16 माड्यूल में से 15 माड्यूल में कार पार्किंग होगी, जबकि एक में दोपहिया पार्किंग। कार पार्किंग के माड्यूल को भी बड़े व छोटे वाहनों के अनुरूप आंशिक बढ़ोतरी के साथ बनाया जाएगा।