पर्यटन मंत्री बोले- बनाएंगे उत्तराखंड चारधाम प्राधिकरण, गैरसैंण बनेगा कॉरपोरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने पहुंचे सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अमर उजाला से बातचीत की।

Uttarakhand Tourism Minister said will create Chardham Authority Gairsain become corporate tourist destination

पर्यटन मंत्री कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष टूरिस्ट बढ़ रहे हैं। इसको देखते हुए वैकल्पिक मार्गों को विकसित करने की योजना सरकार बना चुकी है। गैरसैंण को कारपोरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए रूप में विकसित करने और उत्तराखंड चारधाम प्राधिकरण जल्द बनाने की भी उन्होंने बात कही। कनखल स्थित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने पहुंचे सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अमर उजाला से बातचीत की। उन्होंने कहा कि गैरसैंण के रास्ते उत्तराखंड दर्शन को बढ़ावा मिले इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है। गैरसैंण पर्यटन से जुड़े इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्हाेंने कहा कि इस बार भारी बारिश की चेतावनी भी है। इसके लिए भी सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रयास किया जा रहा है कि वैकल्पिक मार्ग के रास्ते उत्तराखंड दर्शन की सुविधा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *