उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा पड़ावों पर लगे वाटर एटीएम से इस बार बिना सिक्का डाले पीने का पानी मिलेगा। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जल संस्थान को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित यात्रा मार्गों पर वाटर एटीएम से निशुल्क पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिले के चारधाम यात्रा मार्गों पर पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में शुद्ध व सुलभ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने जल संस्थान से इसके लिए यात्रा मार्गों की सभी पेयजल योजनाओं, टैंकों, स्टैंड पोस्टों, हैंडपंप व वाटर एटीएम की देखरेख व मरम्मत का काम इसी सप्ताह पूरा करने के निर्देश दिए। डीएम ने पानी के नमूनों की नियमित जांच करने के निर्देश देते हुए कहा कि जल संस्थान की आपूर्ति से इतर अन्य स्रोतों से लाए जाने वाले पानी की भी जांच होनी चाहिए। डीएम ने बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए भी ठोस प्रयास करने को कहा।
Related Posts
ऋषिकेश: 92 करोड़ से संवरेगी महर्षि योगी की चौरासी कुटिया, डीपीआर तैयार
इस आश्रम को चौरासी कुटिया के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में यह क्षेत्र राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के गोहरी रेंज में आता है। आश्रम में 140 गुंबदनुमा और 84 ध्यान योग कुटिया हैं। करीब 92 करोड़ रुपये से प्रसिद्ध चौरासी कुटिया क्षेत्र को संवारा जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है। […]
आईएसबीटी के अंदर-बाहर अनाधिकृत वाहनों का होगा पुलिस चालान
पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली टैक्सियां अब आईएसबीटी के अंदर पार्क नहीं हो सकेंगी। आईएसबीटी के अंदर पार्क टैक्सियों का पुलिस चालान काटेगी। साथ ही रोडवेज बस अड्डे के निकासी गेट पर सवारी भरने वाली प्राइवेट बसों पर भी पुलिस की शिकंजा कसेगी। रोडवेज प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया। […]
बस पांच दिन और, फिर दो महीने ऋषिकेश में बंद रहेगी राफ्टिंग
गंगा में साहसिक खेलों के लिए बस पांच दिन और हैं। इसके बाद 1 जुलाई से ऋषिकेश में राफ्टिंग के शौकीनों को इसके लिए करीब दो महीने का इंतजार करना पड़ेगा। गंगा के जलस्तर को देखते हुए राफ्टिंग 1 सितंबर से फिर शुरू हो सकेगी। लक्ष्मणझूला, मुनि की रेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन आदि क्षेत्रों में 350 […]