बाजपुर (ऊधमसिंह नगर)। कोसी नदी दाबका पार में खनन को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। घटना में एक पक्ष के छह लोग घायल हो गए। आरोपियों पर तीन-चार राउंड हवाई फायरिंग करने और वाहन चढ़ाने का भी आरोप लगा है। मामले में तीन नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरपेज सिंह और 20/25 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। रविवार को कोसी नदी दाबका पार में काशीपुर के गांव गुलजारपुर और बाजपुर के गांव गोबरा नई बस्ती के खनन कारोबारियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के समर्थक आ धमके। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे और तलवारें चल गईं। मारपीट में हरवंश सिंह, सुलेंद्र सिंह, पाला सिंह, बलविंदर सिंह, सुभाष सिंह, भजन सिंह निवासी गांव गोबरा नई बस्ती बाजपुर घायल हो गए। इस घटना से खनन क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने घायलों को बाजपुर के उप जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर हरवंश सिंह, सुलेंद्र सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। भजन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरपेज सिंह और 20-25 अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
Related Posts
29 सरकारी विभागों पर 73.22 लाख रुपये का बकाया
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय स्थित 29 सरकारी महकमों पर जल संस्थान का 73.22 लाख रुपये बकाया है। बकाया राशि वसूलने के लिए जल संस्थान ने विभागाध्यक्षों को नोटिस दिए हैं। जल संस्थान का जल मूल्य और सीवर अवशेष का 8.21 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य है। इसके सापेक्ष विभाग अब तक 5.50 करोड़ रुपये की वसूली […]
रिजॉर्ट पर छापा, दो करोड़ की अघोषित बिक्री पकड़ी
हल्द्वानी। जीएसटी विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने रामनगर के क्यारी गांव स्थित रिजार्ट पर छापा मारा। टीम ने पांच घंटे तक छानबीन की और रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में ले लिए। प्राथमिक जांच में दो करोड़ रुपये की अघोषित बिक्री सामने आई। बताया जा रहा है कि रिजार्ट स्वामी ने सितंबर 2023 के […]
10 रेस्टोरेंट-होटल-ढाबों के सीवर-पेयजल कनेक्शन काटे
जल संस्थान ने मसूरी क्षेत्र में ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देशों का पालन नहीं करने पर 10 रेस्टोरेंट, होटल और ढाबों के सीवर और पेयजल कनेक्शन काट दिए। जल संस्थान ने सप्ताह भर पहले ही ऑयल एंड ग्रीस ट्रैप लगाने के निर्देशों का पालन न करने पर 150 होटल-रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को […]