नगर पालिका शिवालिक नगर की ओर से नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में पीठ बाजार का टेंडर करने के बावजूद भी निजी भूमि पर पीठ लगाने का मामला सामने आया है। पालिका प्रशासन ने सिडकुल पुलिस को ग्राम पंचायत आनेकी हेत्तमपुर निवासी निजी भूमि मालिक के खिलाफ अवैध वसूली करने पर नामजद शिकायत दी गई है। नगर पालिका शिवालिक नगर ने कुछ समय पूर्व नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 में पीठ बाजार लगाने के लिए पांच लाख रुपये का साप्ताहिक टेंडर कर भूमि आवंटित की थी। जिस पर सप्ताह में दो बार पीठ बाजार लगनी प्रस्तावित थी। लेकिन नगर निगम की ओर आवंटित भूमि के स्थान पर पीठ बाजार समीप के ही निजी जमीन पर लग रही है। मामले की शिकायत भी स्थानीय लोगों ने उपजिलाधिकारी से की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने पालिका के अधिशासी अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे। सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
सीएम धामी ने बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद,
सीएम धामी ने बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद, बीस मिनट तक लगाया ध्यान; भक्तों से राम नवमी के अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया। सीएम ने बीस मिनट तक कैंची में बाबा का ध्यान लगाया। राम नवमी के अवसर पर […]
औद्योगिक इकाइयों से निकले प्रदूषण से ग्रामीण परेशान
बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया और सिडकुल आईपी-टू क्षेत्र की इकाइयों के प्रदूषण से ग्रामीणों का हाल-बेहाल है। दोनों क्षेत्रों के बड़े-बड़े प्लांटों की चिमनियां दिनभर रुक-रुककर काला जहरीला धुंआ छोड़ती रहती हैं। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। फैक्ट्रियों का काला धुआं लोगों की छतों पर काली परत के रूप में जमा रहता है। बढ़ते […]
डीएम ने दिए सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के आदेश
बहादराबाद थाना क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर में ग्राम समाज की भूमि पर भू-माफिया ने तारबाड़ कर किए कब्जे को हटाने के निर्देश जिलाधिकारी ने तहसीलदार को जारी कर दिए हैं। अवैध कब्जे को हटाने के बाद रिपोर्ट बनाकर कार्यालय में भी उपलब्ध कराने को कहा गया है। शिकायतकर्ता रोहालकी किशनपुर निवासी अश्वनी चौहान ने कहा […]