भले ही पहाड़ों में उद्योग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे हो रहे हैं लेकिन पूर्व में स्थापित उद्योग बंद कर लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में अपना अस्तित्व खो रहीं दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने वालीं दो दवा फैक्टरी इसका प्रमाण हैं। रानीखेत में स्थापित 1000 लोगों को रोजगार देने वाली फैक्टरी निजी हाथों में सौंप दी गई और 950 से अधिक लोग बेरोजगार होकर मारे-मारे फिर रहे हैं। वहीं सल्ट के मोहान में संचालित दवा फैक्टरी के निजी हाथों में सौंपने की तैयारी होते ही 300 लोगों की रोजी-रोटी पर संकट मंडरा गया है। रानीखेत में स्थापित दवा फैक्टरी की राज्य गठन से पूर्व देश-दुनिया में अलग पहचान थी। 80 के दशक तक फैक्टरी में करीब 1000 कामगार नौकरी कर रोजगार से जुड़े थे। राज्य गठन के बाद हिमालयी जड़ी बूटियों का संरक्षण और आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली यह सरकारी दवा फैक्टरी अपना अस्तित्व नहीं बचा सकी और 2023 में इसे निजी हाथों में सौंप दिया गया। अब यहां मात्र 15 कर्मचारियों की तैनाती है और 985 लोगों से रोजगार छिन गया।
Related Posts
अल्मोड़ा जिले में कब लगेंगी 1900 सोलर लाइटें
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के 11 विकासखंडों में तीन करोड़ रुपये से लगने वाली 1900 स्ट्रीट सोलर लाइटें मंजूरी के पांच माह बाद भी नहीं लग पाई हैं। जिले के अधिकतर गांवों में पैदल रास्तों में स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं है। उरेडा ने पांच महीने पहले 1900 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया था। […]
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं। ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में अभी यात्री व्यवस्थाएं आधी-अधूरी हैं। ट्रांजिट कैंप प्रशासन के मुताबिक लोकसभा चुनाव के बाद ट्रांजिट कैंप में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हो जाएंगी। चारधाम यात्रा शुरू होने के लिए एक माह से कम समय रह गया है। सोमवार सुबह […]
हरिद्वार में स्थित भूमि और भवन के रूप में 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
एससी/एसटी छात्रवृत्ति घोटाले को लेकर ईडी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने रूड़की में इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज चलाने वाले दीन दयाल शर्मा एजुकेशनल ट्रस्ट से संबंधित देहरादून और हरिद्वार में स्थित भूमि और भवन के रूप में 1.97 करोड़ की दो अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया […]