पहाड़ी कटान के चलते आज से दो घंटे खुलेगा और दो घंटे बंद रहेगा एनएच

Due to hill erosion, NH will open for two hours and remain closed for two hours from today.

गरमपानी(नैनीताल)। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी कटान के चलते आज रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक सड़क पर दो घंटे आवाजाही और दो घंटे यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा। झूलापुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी का कटान का कार्य शुरू होने से 31 मई तक दो-दो घंटे के अंतराल पर यातायात बंद रहेगा। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि झुलापुल गरमपानी के पास बुधवार रात आठ बजे से सुबह 6 बजे तक पहाड़ी कटान के चलते दो-दो घंटे के लिए यातायात बंद और सुचारु किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी का कटान रात के समय ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान अल्मोड़ा और हल्द्वानी से आने-जाने वाले वाहनों को वाया क्वारब और रामगढ़-नथुवाखान होते हुए भवाली भेजा जाएगा। एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दो-दो घंटे के अंतराल पर रात के समय पहाड़ी कटान की अनुमति दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *