सेकू गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया सड़क निर्माण शुरू

Villagers of Seku village started road construction by donating labor

उत्तरकाशी। केलशू घाटी के सेकू गांव के लोगों ने सिस्टम को आइना दिखाते हुए हाथों में गैंती, फावड़ा लेकर संगमचट्टी के समीप स्वयं ही सड़क निर्माण कार्य में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि शासन-प्रशासन की अनदेखी के कारण मजबूर होकर उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है। केलशू घाटी के सेकू गांव के लिए वर्ष 2017 में करीब चार किमी सड़क को शासन की और से स्वीकृति मिली थी, जिस पर लोनिवि ने सर्वे किया। उसके बाद इस पर कोई काम शुरू नहीं हो पाया। शासन-प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण शुरू करने के लिए गुहार लगाने बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को सेकू गांव के ग्रामीणों ने स्वयं ही सड़क निर्माण शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है की सड़क नहीं होने के कारण उन्हें आज भी मीलों पैदल चलना पड़ रहा है। सड़क नहीं होने के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वे वंचित हैं। कहा कि अब भी अगर शासन-प्रशासन सड़क निर्माण शुरू नहीं करता है, तो आगे और भी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *