मजदूर दिवस पर उठी चार लेबर कोड कानून की वापसी की मांग

Demand for withdrawal of four labor code laws raised on Labor Day

रुद्रपुर। मजदूर दिवस पर सिडकुल पंतनगर में हुई सभा में मजदूर संगठनों ने एक स्वर में चार लेबर कोड कानून को वापस लेने की पुरजोर मांग की। उन्होंने श्रम मंत्री को मांगपत्र भी भेजा। बुधवार को सिडकुल स्थित नेस्ले चौक पर आयोजित सभा में श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि सभा को आयोजित करने और अपने संवैधानिक अधिकार के लिए हाईकोर्ट से आदेश लाना पड़ा है। यह मजदूर अधिकारों के लिए प्रशासनिक उपेक्षा को साबित करता है। उन्होंने कहा कि समूचे औद्योगिक क्षेत्र की यूनियनों के मांग पत्र, सवालों को हल करने में प्रशासन विफल है। सभा में वक्ताओं ने मजदूरों के लोकतंत्र की बहाली की मांग की। उन्होंने केंद्र सरकार के पारित चार लेबर कोड कानून को मजदूर की गुलामी का कानून घोषित किया और सरकार से पुराने 44 लेबर कानून की बहाली की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *