पांच मई से होगा भागीरथ महोत्सव मेले का आगाज, बॉलीवुड नाइट भी, यहां जानें और क्या होगा खास

महोत्सव 27 मई तक चलेगा। मेले में कई सेल्फी जोन बनाए गए हैं, जहां आप सेल्फी लेकर इन खूबसूरत पलों को अपनी यादों में संजो सकते हैं।

Haridwar News Bhagirath Mahotsav Mela 2024 and Bollywood Night will start from five may

झूलों की मस्ती, शॉपिंग, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और बॉलीवुड नाइट, यह सब आपको मिलेगा एक ही जगह। जी हां, पांच मई से भेल दशहरा मैदान में भागीरथ महोत्सव मेला 2024 का आयोजन किया जा रहा है। भेल सेक्टर-4 पीठ बाजार के पास भेल दशहरा मैदान में लगने वाले इस महोत्सव की शुरुआत बॉलीवुड सिंगर वैशाली रायकवार के साथ होगी। महोत्सव 27 मई तक चलेगा। भागीरथ जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि मेले में कई सेल्फी जोन बनाए गए हैं, जहां आप सेल्फी लेकर इन खूबसूरत पलों को अपनी यादों में संजो सकते हैं। मेले में लगभग 200 स्टाल लगाए गए हैं, जहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मेले में हर शनिवार और रविवार को बड़े स्टार कलाकारों की प्रस्तुति होगी। बाकी दिनों में स्थानीय कलाकारों को मंच उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान अलग- अलग कैटेगरी में विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *