किच्छा और काशीपुर में चार अवैध काॅलोनियों पर गरजी जेसीबी

JCB roared on four illegal colonies in Kichha and Kashipur

रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ओर से अवैध कालोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। डीडीए ने राजस्व और पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए किच्छा और काशीपुर में चार अवैध कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान काॅलोनियों में बनी चार दुकानें और एक भवन को सील किया गया।

डीडीए उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला की ओर से चार अनाधिकृत कालोनियों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए गए थे। बृहस्पतिवार को डीडीए की टीम ने किच्छा में बंडिया स्थित डिग्री कालेज के पास और ग्राम सोनेरा में दो अनाधिकृत कालोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान जेसीबी से सड़क, नाली सहित अन्य निर्माण ध्वस्त किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *