रानीखेत (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के रियूनी में फर्जी दस्तावेज दिखाकर एक कंपनी को जमीन बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी की ओर से तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रियूनी, मजखाली स्थित भवन निर्माण का काम करने वाली कंपनी एक्जेल्टर सपोर्ट की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि शिव विहार, गली नंबर-दो, लोहरियासाल, कठघरिया, हल्द्वानी निवासी राजेश रावत ने कंपनी को अपनी बताकर जमीन बेची। जब कंपनी दाखिल खारिज के लिए तहसील कार्यालय पहुंची तो उसे पता चला कि यह जमीन विक्रेता के नाम पर ही दर्ज नहीं है। इस जमीन की खरीद पर पूर्व में वास्तविक स्वामी ने आपत्ति दर्ज की है। आरोप है कि जब मामले में आरोपी से बात की गई तो वह गाली-गलौज पर उतर गया और कंपनी के स्वामी को जान से मारने की धमकी दे डाली। कंपनी की ओर से तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 506 के तहत केस दर्ज किया है। कोतवाल अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि प्राथमिक जांच में फर्जी दस्तावेजों के जरिये जमीन बेचने का मामला सामने आया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
Related Posts
स्टांप पेपर पर जमीन बिक्री के मामले में जवाब-तलब, HC ने सरकार को दिए शपथपत्र पेश करने के निर्देश
नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में भू-माफियाओं की ओर से रेलवे, नजूल भूमि सहित वन भूमि को खुर्द बुर्द कर दस व सौ रुपये के स्टांप पेपर में बेचे जाने के मामले पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में भू-माफियाओं की ओर से रेलवे, नजूल भूमि सहित वन भूमि को खुर्द […]
15 दिन में नहीं चुकाया भवन कर तो जारी होगी आरआरसी
हल्द्वानी। नगर निगम में निवास कर रहे 27 भवन मालिकों ने अभी तक निगम को भवन कर नहीं दिया है। इन पर निगम का 25.70 लाख रुपये बकाया है। नगर निगम ने इन्हें अब अंतिम नोटिस जारी किया है। 15 दिन में भवन कर जमा न करने पर राजस्व वसूली प्रमाणपत्र (आरआरसी) जारी करने की […]
वन भूमि में बनाई गईं 40 झोपडियां तोड़ी
खटीमा। वन विभाग की टीम ने मंगलवार को आरक्षित वनक्षेत्र सालबोझी में अतिक्रमण कर बनाई गई करीब 40 झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही अतिक्रमणकारियों को दोबारा वन भूमि में झोपड़ी बनाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने पीलीभीत मार्ग स्थित आरक्षित […]