रानीखेत। मोहनरी क्षेत्र के बगड़वार के जंगल में चार गोवंश की हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। इस मामले में स्थानीय व्यक्तियों की संलिप्तता भी हो सकती है। बीते बृहस्पतिवार को मोहनरी में रिची रोड के नीचे खाई में चार गोवंश के कटे हुए क्षत-विक्षत अंग बिखरे पड़े मिले थे। अंदेशा था कि मांस के लिए गो वंश की हत्या की गई है। तस्कर बीफ वाला हिस्सा काटकर ले गए थे। स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस और प्रशासन को सूचना देने पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों का पता लगाने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया। गोवंश के कटे अंग पोस्टमार्टम के लिए भिकियासैंण भेजे गए। इस मामले में केदार बदरी गोरक्षा अंतरराष्ट्रीय परिषद के साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और विभिन्न संगठनों ने गोवंश की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। रविवार को एसएसपी भतरौंजखान थाने पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक पुलिस मामले के खुलासे के करीब पहुंच गई है। चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। एक संदिग्ध की तलाश की जा रही है। सूत्रों की मानें तो प्रकरण में स्थानीय व्यक्तियों के लिप्त होने की भी चर्चा है। पुलिस जल्द ही मामले से पर्दा उठा सकती है। सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। पूछताछ जारी है। जल्द मामले का खुलासा होगा।
Related Posts
महिला से तीन लाख से अधिक की ठगी
साइबर ठगों ने एक महिला से तीन लाख 16 हजार 500 की ठगी कर ली। भानियावाला निवासी प्रीति बिष्ट ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने गूगल मैप पर होटल की रेटिंग कर प्रति टास्क 50 रुपये देने की बात कही। उन्होंने […]
फर्जी ट्रांजेक्शन दिखाकर शोरूम से 2.35 लाख के जेवर लिए
हल्द्वानी। नैनीताल रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप से पर्यटक दंपती 2.35 लाख की हीरे और सोने के जेवर लेकर फरार हो गया। शोरूम मालिक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब तीन बजे एक दंपती नैनीताल रोड स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के शोरूम पहुंचा। दोनों ने […]
दूध व खाद्य पदार्थों के सैंपल जांच के लिए भेजे, तीन को नोटिस
हरिद्वार। दीपावली नजदीक आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से आमजन की सेहत न बिगड़े इसके लिए खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ विभागीय टीम ने रविवार को जगजीतपुर बार्डर और […]