उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, आंदोलित छात्रों ने प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने कुलसचिव को चेतावनी ज्ञापन भी दिया है। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया खिलाफ छठे दिन भी छात्रों का आंदोलन जारी रहा। छात्रों ने कुलपति और कुलसचिव के बुद्धि को शुद्धि करने के लिए बुद्धि-शुद्धि जप किया। कुल सचिव को ज्ञापन देकर पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की। आंदोलित छात्रों ने आरोप लगाया कि पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में धांधली की जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रक्रिया शुरू की गई है। कहा जब तक पूर्ण रूप से छात्रों को संतुष्ट नहीं किया जाए, तब तक पीएचडी में एडमिशन न दिया जाए। अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से भी कुलसचिव से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया में 20 मई तक रिपोर्ट तलब की गई है। इसलिए, हर प्रकार से समाधान के बाद ही पीएचडी में प्रवेश किए जाएं। कहा कि मांग पूरी नहीं की गई तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।
Related Posts
2026 में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक दौड़ेगी ट्रेन, खोदाई का 70 फीसदी काम पूरा
मुख्य व सहायक सुरंगों की कुल 213 किमी में से 153 किमी खोदाई हो चुकी है। मुख्य सुरंगों की कुल लंबाई 104 किमी है। जिसमें से 75 किमी की खोदाई हो चुकी है। राष्ट्रीय व सामरिक महत्व की ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना में सुरंगों की खोदाई का कार्य करीब 70 फीसदी पूर्ण हो गया है। […]
अस्तित्व खो रहीं हैं दवा फैक्टरी, मारा-मारा फिर रहा है मजदूर
भले ही पहाड़ों में उद्योग स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे हो रहे हैं लेकिन पूर्व में स्थापित उद्योग बंद कर लोगों का रोजगार छीना जा रहा है। अल्मोड़ा जिले में अपना अस्तित्व खो रहीं दो हजार से अधिक लोगों को रोजगार देने वालीं दो दवा फैक्टरी इसका प्रमाण हैं। रानीखेत में स्थापित […]
सर्किट हाउस को मिली मंजूरी, 36 करोड़ से बनेगा तीन मंजिला भवन
रुद्रपुर। आचार संहिता के पूर्व रुद्रपुर में सर्किट हाउस की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए 36 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस धनराशि से निर्माण इकाई पेयजल निर्माण निगम ने 15 मार्च को मंडी भवन के पीछे प्रस्तावित भूमि पर कार्य भी शुरू कर दिए। सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री शूइट, वीआईपी शूइट और […]